झारखंड विस बजट सत्रः पेपर लीक मामला बनेगा विपक्ष का हथियार
Ranchi: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया. सत्र के पहले दिन विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है. विपक्षी दलों ने पेपर लीक मामले को लेकर सरकार को घेरने का फैसला किया है. राजद विधायक दल के नेता सुरेश पासवान ने कहा कि विपक्षी […]

Ranchi: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया. सत्र के पहले दिन विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है. विपक्षी दलों ने पेपर लीक मामले को लेकर सरकार को घेरने का फैसला किया है. राजद विधायक दल के नेता सुरेश पासवान ने कहा कि विपक्षी दल भाजपा तो अपना नेता तक नहीं चुन पाई है, लेकिन हम अपने सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं.
इसे भी पढ़ें –जैक 10वीं परीक्षा का पेपर लीक होना सरकार की नाकामी का सबूत : जयराम महतो
विपक्ष के हमले का सत्तापक्ष देगा जवाब
सत्तापक्ष ने भी विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है. मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि पेपर लीक मामले में विपक्षी दलों की साजिश है और हम इसका जवाब देने के लिए तैयार हैं.
विपक्ष का काम सिर्फ विरोध करना हैः हेमलाल
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मुर्मू ने एक सवाल के जवाब में कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ विरोध करना है. उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि विधानसभा का बजट सत्र बेहतरीन तरीके से चलेगा.
सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं पर महत्वपूर्ण निर्णय लेगीः प्रदीप
कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं पर महत्वपूर्ण निर्णय लेगी. इसके अलावा, जातीय जनगणना, ओबीसी आरक्षण बढ़ाने सहित कई मुद्दों पर सार्थक निर्णय लिए जाएंगे.
पेपर लीक मामले में विपक्ष की साजिशः सुदिव्य
झारखंड के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने जैक की मैट्रिक परीक्षा में विज्ञान और हिंदी के पेपर लीक के पीछे विपक्षी दलों की साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि यह सरकार को बदनाम करने की साजिश है और छात्रों को इसका कोई लाभ नहीं हुआ है. मंत्री ने यह भी कहा कि अगर विपक्षी दल इसी तरह के आरोप लगाते रहे तो उनकी स्थिति और भी खराब हो जाएगी.
विपक्षी दल भाजपा तो अपना नेता तक नहीं चुन पाईः सुरेश पासवान
राजद विधायक दल के नेता सुरेश पासवान ने कहा कि विपक्षी दल भाजपा तो अपना नेता तक नहीं चुन पाई है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए सत्तापक्ष तैयार है. जनता के विकास के लिए मुश्तैदी के साथ एक महीने तक सदन की कार्यवाही चलेगी.
पेपर लीक सबसे बड़ा मुद्दाः जर्नादन
लोजपा विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि राज्य में पेपर लीक सबसे बड़ा मुद्दा है. इसके साथ-साथ खस्ताहाल विधि व्यवस्था, बेरोजगारी, बालू जैसे मुद्दे हैं, ऐसे में विपक्ष सरकार को घेरने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए जल्द अपना नेता चुन लेगा.
इसे भी पढ़ें –अमेरिका में अवैध घुसपैठ का मामला, पंजाब सरकार का एक्शन, 40 ट्रैवल एजेंट्स के लाइसेंस रद्द
What's Your Reaction?






