टीएसयूआईएसएल व जेएनएसी की बैठक कर करें विकास कार्यों की समीक्षा, नगरपालिका के साथ समन्वय नहीं  : सरयू

 अखबारों में ही नजर आती है गंदे पानी को साफ कर नदी में छोड़े जाने की योजना Jamshedpur :  जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने उपायुक्त से कहा है कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र के अंतर्गत टाटा लीज और उसके बाहर हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए टाटा स्टील यूआईएसएल व जमशेदपुर अक्षेस के […]

Jun 13, 2024 - 05:31
 0  3
टीएसयूआईएसएल व जेएनएसी की बैठक कर करें विकास कार्यों की समीक्षा, नगरपालिका के साथ समन्वय नहीं  : सरयू

 अखबारों में ही नजर आती है गंदे पानी को साफ कर नदी में छोड़े जाने की योजना

Jamshedpur :  जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने उपायुक्त से कहा है कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र के अंतर्गत टाटा लीज और उसके बाहर हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए टाटा स्टील यूआईएसएल व जमशेदपुर अक्षेस के पदाधिकारियों की एक बैठक बुलायी जाये. ताकि लंबित विकास योजनाओं का शीघ्र क्रियान्वयन हो सके. श्री राय ने कहा है कि जमशेदपुर में दो नगरपालिका कार्यरत हैं. एक झारखंड सरकार की जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समीति और दूसरी टाटा स्टील की टीएसयूआईएसएल. झारखंड नगरपालिका अधिनियम के अनुसार यदि जमशेदपुर शहर में कोई औद्योगिक नगर समिति बनती है तो उसकी अध्यक्षता पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त करेंगे.

जमीन-आसमान की तरह अंतर

श्री राय ने कहा है कि पिछले कुछ समय से वे महसूस कर रहे है कि दोनों नगरपालिकाओं के बीच समन्वय में जमीन-आसमान की तरह अंतर है. इस कारण पेयजल, बिजली, शहर की साफ-सफाई, आवासीय क्षेत्रों के जल निकास के नालों तथा सीवरेज-ड्रेनेज को सशक्त बनाने के लिए दोनों नगरपालिकाओं के बीच समन्वित तरीके से जो कार्य होने चाहिए वह नहीं हो पा रहे हैं.

कोई खास प्रगति की सूचना नहीं

सरयू राय ने  कहा कि काफी पहले तय हुआ था कि मानसून से पहले शहर के बड़े जल निकास नालों की सफाई कर दी जाएगी और नागरिकों के घरों से होकर बड़े नालों तक पानी ले जाने वाली नालियों को सुदृढ़ किया जाएगा, परंतु इस विषय में कोई खास प्रगति की सूचना नहीं है. यदि है तो नगरपालिकाओं को यह प्रमाण सार्वजनिक करना चाहिए. फैक्ट्री से होकर सिदगोड़ा, भुइयांडीह और लिट्टी चौक होकर स्वर्णरेखा नदी पर गिरने वाले बड़े नाला के लिट्टी चौक से नदी तक के भाग की सफाई काफी दिनों से नहीं हो पायी है. ऐसे ही बर्मामाइंस में ट्रक पार्किंग के नीचे के नाले की सफाई भी काफी दिनों से नहीं हुई है. इस कारण आधा से एक घंटा की बारिश से ही नालों का पानी लोगों के घरों में घुसने लगता है. यह स्थिति सीतारामडेरा और बारीडीह के कई इलाकों में भी है.

कई परियोजनाएं अधर में लटकी

इसके अलावा 15वें वित्त आयोग की निधि तथा जिला योजना की निधि से होने वाली कई परियोजनाएं अधर में लटकी हुई हैं. मोहरदा पेयजल आपूर्ति परियोजना के फेज टू तथा मानगो पुल और बारीडीह, बिहारी बस्ती के बीच रीवर फ्रंट डेवलपमेंट का कार्य भी गति नहीं पकड़ रहा है. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाकर नालों के गंदे पानी को नदी में गिरने से पहले साफ करने की खबरें जमशेदपुर अक्षेस और टाटा स्टील यूआइएसएल के माध्यम से विगत तीन वर्षों में आधा दर्जन से अधिक बार अखबारों में छप चुकी हैं, परंतु योजना पर एक इंच भी कार्य शुरू नहीं हुआ है. नगरपालिका क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति भी दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है.

नगरपालिकाओं की भूमिका की समीक्षा हो

विधायक सरयू राय ने उपायुक्त से कहा है कि बस्तियों एवं टाटा लीज क्षेत्र के आवासीय क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा कब्जा इसका एक बड़ा कारण है. कानून व्यवस्था के नगरीय प्रशासन विभाग के विभिन्न पहलुओं के विषय में नगरपालिकाओं की भूमिका की समीक्षा भी होनी चाहिए, ताकि वहां की जनता चोरी, छिनतई से उबे बिना अमन-चैन की जिंदगी गुजार सके. नगरपालिका क्षेत्रों में जेपीएलई के मामलों में भी पक्षपातपूर्ण और चुनिंदा निर्णय हो रहे हैं, जिसकी समीक्षा आवश्यक है.

इसे भी पढ़ें- बोकारो : 20 लाख मांगी थी रंगदारी, नहीं देने पर फुसरो की जेवर दुकान में दिनदहाड़े फायरिंग

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow