टीपीसी संगठन का रिजनल कमांडर 18 लाख आक्रमण गंझू और उसकी पत्नी समेत चार गिरफ्तार, हथियार बरामद
Ranchi/Chatra टीपीसी उग्रवादी संगठन के खिलाफ चतरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.झारखंड समेत अलग-अलग राज्यों में आतंक का पर्याय बन चुके प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी के रिजनल कमांडर आक्रमण गंझू और उसकी पत्नी समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी विकास पांडेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ […]

Ranchi/Chatra
टीपीसी उग्रवादी संगठन के खिलाफ चतरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.झारखंड समेत अलग-अलग राज्यों में आतंक का पर्याय बन चुके प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी के रिजनल कमांडर आक्रमण गंझू और उसकी पत्नी समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
एसपी विकास पांडेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम नें कार्रवाई करते हुए 18 लाख के ईनामी रिजनल कमांडर सह संगठन का सेकेंड सुप्रीमों रविन्द्र उर्फ आक्रमण उर्फ ब्रह्मदेव उर्फ रामविनायक को हथियार के साथ पकड़ा.
साथ ही उसके निशानदेही पर यूएस मेड विदेशी रायफल के साथ भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा व कारतूस भी बरामद किया है.
आक्रमण के साथ उसकी पत्नी नीलम देवी, सचिन कुमार और अमृत गंझू को भी गिरफ्तार किया गया. सात पिस्टल, हुंडई क्रेटा गाड़ी, विभिन्न कंपनियों का सात मोबाईल, डोंगल बरामद किया गया.
यूएस मेड रायफल के अलावा तीन रायफल, करीब 5000 राउंड कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किया गया. एसपी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.
आक्रमण विरुद्ध झारखंड के अलग-अलग स्थान में 70 से अधिक मामले दर्ज है. वही अलग-अलग राज्यों में भी उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
आक्रमण पर राज्य सरकार में 15 लाख और टेरर फंडिंग के मामले में एनआईए ने तीन लाख रूपये के इनाम का घोषणा किया था.
What's Your Reaction?






