टेक्सास : सैम पित्रोदा ने कहा,  राहुल गांधी बहुत पढ़े-लिखे और समझदार शख्स हैं… पप्पू नहीं हैं…

Texas :   राहुल गांधी बहुत पढ़े-लिखे और समझदार शख्स हैं. राहुल गांधी का एजेंडा बड़े मुद्दों को सुलझाने का है. उनके पास ऐसा विजन है,  जिसके लिए भाजपा करोड़ों रुपये खर्च करती है.  वह पप्पू नहीं हैं बल्कि बहुत पढ़े-लिखे हैं. वह स्ट्रैटेजिस्ट है, जिनका किसी भी विषय पर गहन अध्ययन है.  गांधी परिवार के […] The post टेक्सास : सैम पित्रोदा ने कहा,  राहुल गांधी बहुत पढ़े-लिखे और समझदार शख्स हैं… पप्पू नहीं हैं… appeared first on lagatar.in.

Sep 10, 2024 - 05:30
 0  3
टेक्सास :  सैम पित्रोदा ने कहा,  राहुल गांधी बहुत पढ़े-लिखे और समझदार शख्स हैं… पप्पू नहीं हैं…

Texas :   राहुल गांधी बहुत पढ़े-लिखे और समझदार शख्स हैं. राहुल गांधी का एजेंडा बड़े मुद्दों को सुलझाने का है. उनके पास ऐसा विजन है,  जिसके लिए भाजपा करोड़ों रुपये खर्च करती है.  वह पप्पू नहीं हैं बल्कि बहुत पढ़े-लिखे हैं. वह स्ट्रैटेजिस्ट है, जिनका किसी भी विषय पर गहन अध्ययन है.  गांधी परिवार के सलाहकार रहे और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ करते हुए टेक्सास में  यह बात कही.

पित्रोदा ने कहा,  मुझे राहुल पर पूरा भरोसा है

पित्रोदा ने कहा,  मुझे राहुल पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि भारत को जुमले की नहीं(इशारा पीएम मोदी की ओर) बल्कि मॉर्डन सोच और युवा नेताओं की जरूरत है. जान लें कि राहुल गांधी अमेरिका के तीन दिवसीय के दौरे पर हैं. अमेरिकी यात्रा के पहले दिन आठ सितंबर को डलास में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के छात्रों और शिक्षाविदों से चर्चा की. इसी से संबंधित एक कार्यक्रम में सैम पित्रोदा ने भारत को लेकर राहुल गांधी के विजन पर अपने विचार  रखे.

कहा था, पिता राजीव की तुलना में राहुल अधिक बुद्धिजीवी हैं

इससे पहले सैम पित्रोदा कह चुके हैं कि राहुल गांधी अपने पिता राजीव गांधी की तुलना में अधिक बुद्धिजीवी और रणनीतिकार हैं. पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि राहुल गांधी में भविष्य का  प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण मौजूद हैं. इसी क्रम में उन्होंने भाजपा की उन बातों को नकारा था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि राहुल गांधी विदेश यात्राओं पर देश का नाम खराब करते हैं. पर पित्रोदा ने कहा कि उन्होंने कई प्रधानमंत्रियों के साथ बहुत करीब से काम किया है. उन्होंने राजीव गांधी, पीवी नरसिम्हा राव, मनमोहन सिंह, वीपी सिंह, चंद्रशेखर और एचडी देवगौड़ा का नाम लिया. इसी क्रम में   राहुल और राजीव के बीच का अंतर बताते हुए कहा कि  राहुल गांधी अधिक बुद्धिजीवी और विचारक हैं,  हालांकि दोनों के पास एक ही डीएनए है. राहुल बेहतर भारत का निर्माण करने में विश्वास करते हैं.

 

The post टेक्सास : सैम पित्रोदा ने कहा,  राहुल गांधी बहुत पढ़े-लिखे और समझदार शख्स हैं… पप्पू नहीं हैं… appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow