डीपीएस बोकारो के 262 मेधावी विद्यार्थी पुरस्कृत

Bokaro : डीपीएस बोकारो की प्राथमिक इकाई में शुक्रवार को मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हासिल करने वाले 262 विद्यार्थियों को बैज व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) रजनीश कुमार ने कहा कि हर बच्चा अपने-आप […] The post डीपीएस बोकारो के 262 मेधावी विद्यार्थी पुरस्कृत appeared first on lagatar.in.

Aug 31, 2024 - 05:30
 0  1
डीपीएस बोकारो के 262 मेधावी विद्यार्थी पुरस्कृत

Bokaro : डीपीएस बोकारो की प्राथमिक इकाई में शुक्रवार को मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हासिल करने वाले 262 विद्यार्थियों को बैज व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) रजनीश कुमार ने कहा कि हर बच्चा अपने-आप में प्रतिभावान होता है. उसमें अपनी खास प्रतिभा व क्षमता होती है. शिक्षकों, अभिभावकों का यह दायित्व है कि उनकी क्षमता को पहचान कर उसे निखारें. ताकि आगे चलकर वो भारत के समर्थ, सक्षम और जिम्मेदार नागरिक बन सकें. बच्चों को उनकी इच्छा के अनुरूप सब्जेक्ट चुनने की छूट दें. इससे वे आगे चलकर बेहतर करेंगे. प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने पुरस्कृत हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए आगे भी इसी प्रकार कठिन परिश्रम से जीवन में नई उचाइयों को छूने की सीख दी. बच्चों ने शिव तांडव स्तोत्र पर मनभावन नृत्य की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया.

यह भी पढ़ें :  धनबाद : विस चुनाव से पहले चंपाई का भाजपा में आना शुभ संकेत- राज सिन्हा

[wpse_comments_template]

The post डीपीएस बोकारो के 262 मेधावी विद्यार्थी पुरस्कृत appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow