डीपीएस बोकारो के छह विद्यार्थियों ने क्लैट-यूजी में मारी बाजी
Bokaro : देश के विधि विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) – 2025 में डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता पाई है. 12वीं की छात्रा आद्या मिश्रा समेत छह छात्र-छात्राओं ने क्लैट के अंडर ग्रेजुएट (यूजी) प्रोग्राम में नामांकन के लिए हुई परीक्षा में […]
Bokaro : देश के विधि विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) – 2025 में डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता पाई है. 12वीं की छात्रा आद्या मिश्रा समेत छह छात्र-छात्राओं ने क्लैट के अंडर ग्रेजुएट (यूजी) प्रोग्राम में नामांकन के लिए हुई परीक्षा में बाजी मारी है. आद्या ने ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) 390 पाकर विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है. उसे 90.50 अंक प्राप्त हुए हैं. दूसरे स्थान पर रहे छात्र प्रांजल को 978वीं रैंक मिली है. इसके अलावा विद्यालय की छात्रा अतुल्य त्रिश्री ने एआईआर 2551, अरफा ने ओबीसी रैंक 1509 (एआईआर 7700), त्रिशा ने ओबीसी रैंक 1987 (एआईआर 12709) तथा आयुष कुमार ने एआईआर 4350 के साथ सफलता हासिल की है. प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
जरूरतमंदों को सच्चा न्याय दिलाना सपना : आद्या
क्लैट-यूजी 2025 में एआईआर 390 पाने वाली छात्रा आद्या मिश्रा की दिली ख्वाहिश आगे चलकर न्यायाधीश (जज) बनने की है. उसने 10वीं के बाद अपने परिजनों की प्रेरणा से विधि-क्षेत्र में आने की ठानी और अब क्लैट में सफलता के साथ इस दिशा में कदम आगे बढ़ा दिए हैं. आद्या ने कहा कि देश में अनगिनत लोग सही समय पर सही न्याय मिलने से वंचित रह जाते हैं. ऐसे लोगों को सच्चा न्याय दिलाना उसका सपना है. उसने कहा कि ईमानदारी के साथ अगर न्याय मिले, तो देश में वास्तव में एक बड़ा बदलाव लाया जा सकता है. व्यवसायी अभिषेक मिश्रा व लेखिका श्वेता की पुत्री आद्या पढ़ाई के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी काफी बढ़-चढ़कर भाग लेती रही है.
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट से सांसद निशिकांत दुबे को बड़ी राहत, FIR निरस्त करने का आदेश
What's Your Reaction?