डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति के साथ बांटीं रक्षाबंधन की खुशियां
Bokaro : दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो के विद्यार्थियों के लिए इस बार रक्षाबंधन का त्योहार अनूठा और यादगार रहा. शिक्षा, खेलकूद और कला के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूल के चार विद्यार्थियों ने प्राचार्य डॉ एएस गंगवार के नेतृत्व में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उनके साथ रक्षाबंधन का त्योहार […] The post डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति के साथ बांटीं रक्षाबंधन की खुशियां appeared first on lagatar.in.

Bokaro : दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो के विद्यार्थियों के लिए इस बार रक्षाबंधन का त्योहार अनूठा और यादगार रहा. शिक्षा, खेलकूद और कला के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूल के चार विद्यार्थियों ने प्राचार्य डॉ एएस गंगवार के नेतृत्व में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उनके साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. राष्ट्रपति को राखियां व विद्यालय की ओर से उनकी एक आकर्षक पेंटिंग भी भेंट कीं. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिलने गई विद्यालय की टीम में प्राचार्य डॉ एएस गंगवार, प्रधानाध्यापिका प्रीति सिन्हा व विद्यार्थियों में कक्षा 9वीं से अन्वेषा शर्मा, अनन्या सिंह व प्रीतम सागर तथा 10वीं के छात्र आदि आयुष्मान शामिल थे. राष्ट्रपति भवन से लौटे बच्चों ने मंगलवार को प्राचार्य डॉ गंगवार को पुष्पगुच्छ भेंटकर यह सुखद अवसर प्रदान करने के लिए उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की.
प्राचार्य डॉ गंगवार ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार राष्ट्रपति के साथ मनाना बच्चों और पूरे डीपीएस बोकारो परिवार के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट है. स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति के साथ राखी की खुशियां साझा कीं, उनसे बातें कीं और तस्वीरें भी खिंचवाईं. यह कभी न भूलने वाला चिरस्मरणीय अनुभव है. बच्चों ने कहा कि इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर जाना यादगार अनुभव रहा. इस क्षण को वे कभी नहीं भूल पाएंगे.
यह भी पढ़ें : पूर्व सीएम चंपाई ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी किसी से नहीं हुई मुलाकात
The post डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति के साथ बांटीं रक्षाबंधन की खुशियां appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






