डीपीएस बोकारो में मना हिन्दी दिवस, पत्रिका ‘स्वरा’ का विमोचन
Bokaro : ‘हिन्दी सिर्फ भाषा नहीं, बल्कि प्रत्येक भारतवासी की अंत:भावना है. देश में सबसे अधिक बोली और समझी जाने वाली हिन्दी समस्त देशवासियों को एकता के सूत्र में पिरोती है. हमें हिन्दी बोलने में गर्व की अनुभूति होनी चाहिए. यह बातें दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने कहीं. वह शुक्रवार […] The post डीपीएस बोकारो में मना हिन्दी दिवस, पत्रिका ‘स्वरा’ का विमोचन appeared first on lagatar.in.
Bokaro : ‘हिन्दी सिर्फ भाषा नहीं, बल्कि प्रत्येक भारतवासी की अंत:भावना है. देश में सबसे अधिक बोली और समझी जाने वाली हिन्दी समस्त देशवासियों को एकता के सूत्र में पिरोती है. हमें हिन्दी बोलने में गर्व की अनुभूति होनी चाहिए. यह बातें दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने कहीं. वह शुक्रवार को विद्यालय में आयोजित हिन्दी दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. कहा कि सर्वव्यापकता, सरलता, प्रचुर साहित्य-रचना, वैज्ञानिकता व भावों को व्यक्त करने के सामर्थ्य सहित हिन्दी में वे सभी गुण हैं, जिनकी बदौलत इसे राष्ट्रभाषा का दर्जा मिला है. हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय के अश्वघोष कला क्षेत्र में विशेष प्रार्थना-सभा आयोजित की गई, जिसकी सभी कार्यवाही हिन्दी में संपन्न हुई.
कार्यक्रम के शुरू में छात्रा आराधना सिंह ने सुविचार, अनुष्का आर्या ने समाचार-वाचन, शिप्रा हेम्ब्रम ने हिन्दी की व्यापकता पर लघु भाषण व हर्षिता ने स्वरचित कविता पाठ कर सबकी सराहना पाई. विद्यार्थियों ने हिन्द देश के निवासी…, साथी हाथ बढ़ाना… समूह-गीत प्रस्तुत किए. इस मौके पर विद्यालय के हिन्दी विभाग की ओर से तैयार वार्षिक हिन्दी साहित्यिक पत्रिका ‘स्वरा’ के नए अंक का विमोचन किया गया. प्राचार्य ने पत्रिका के ई-संस्करण का भी अनावरण किया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : मृत युवक की हुई पहचान, पत्नी ने दर्ज कराया हत्या का केस II समेत मैथन की 3 खबरें
wpse_comments_template]
The post डीपीएस बोकारो में मना हिन्दी दिवस, पत्रिका ‘स्वरा’ का विमोचन appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?