Jamshedpur : एमएनपीएस के छात्रों के लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट पर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन
टाटा मेन हॉस्पिटल में नर्सिंग कॉलेज की ओर से दिया गया प्रशिक्षण Jamshedpur (Sunil Pandey) : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के 11वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट (सीपीआर) पर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. जिसमें टाटा मेन हॉस्पीटल के नर्सिंग कॉलेज के विशेषज्ञों ने उन्हें प्रशिक्षित किया. इस दौरान उन्हें बताया […] The post Jamshedpur : एमएनपीएस के छात्रों के लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट पर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन appeared first on lagatar.in.
- टाटा मेन हॉस्पिटल में नर्सिंग कॉलेज की ओर से दिया गया प्रशिक्षण
Jamshedpur (Sunil Pandey) : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के 11वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट (सीपीआर) पर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. जिसमें टाटा मेन हॉस्पीटल के नर्सिंग कॉलेज के विशेषज्ञों ने उन्हें प्रशिक्षित किया. इस दौरान उन्हें बताया गया कि आपातकालीन स्थितियों में घबराने की बजाय आत्मविश्वास बनाए रखते हुए मदद करना है.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : ग्रामीणों ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का लिया लाभ
छात्रों को प्रशिक्षित करने का उद्देश्य उनमें स्वास्थ्य जागरुकता को बढ़ावा देना है. जिससे वे जीवनरक्षक कौशल का ज्ञान हासिल कर सकें. प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जरूरी जानकारी उपलब्ध करायी गई. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्या संगीता सिंह, उप-प्राचार्य एवं समन्वयक सक्रिय रूप से शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : आम लोगों का इलाज का खर्च होगा आधा – डॉ संजय गिरि
The post Jamshedpur : एमएनपीएस के छात्रों के लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट पर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?