तिसरी में 316 बोतल अवैध शराब लदा वाहन जब्त समेत गिरिडीह की 2 खबरें

बिहार ले जाई जा रही थी शराब, एसपी के निर्देश पर कार्रवाई Tisri (Giridih) : तिसरी थाना पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब लदे एक वाहन को जब्त किया है. यह जानकारी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को तिसरी थाना में प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को शुक्रवार की रात […]

Jun 16, 2024 - 05:30
 0  3
तिसरी में 316 बोतल अवैध शराब लदा वाहन जब्त समेत गिरिडीह की 2 खबरें

बिहार ले जाई जा रही थी शराब, एसपी के निर्देश पर कार्रवाई

Tisri (Giridih) : तिसरी थाना पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब लदे एक वाहन को जब्त किया है. यह जानकारी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को तिसरी थाना में प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को शुक्रवार की रात करीब 2 बजे गुप्त सूचना मिली कि चार पहिया वाहन पर अंग्रेजी शराब लोड कर तिसरी होते हुए बिहार ले जाई जा रही है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तिसरी थाना प्रभारी संजय नायक दलबल के साथ खिजुरी नदी के पास पहुंचे और तेजी से आ रहे वाहन को देखकर रुकने का इशारा किया. लेकिन चालक वाहन की रफ़्तार तेज कर भाग निकला. थाना प्रभारी ने इसकी सूचना तुरंत रात्रि गश्ती दल को दी गयी. गश्ती पुलिस ने थम्बाचक चेकनाका पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. पुलिस को देख शराब तस्कर वाहन छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल की ओर भाग गए. पुलिस ने वाहन की जांच की, तो उसमें 316 बोतल अंग्रेजी शराब पकड़ी गई. गश्ती दल वाहन को जब्त थाना ले गया. एसडीपीओ ने बताया कि वाहन के नंबर के आधार पर उसके मालिक और धंधेबाज का पता लगाया जा रहा है.

गिरिडीह में 10 माह में 149 तस्कर गिरफ्तार, 1529 पशु मुक्त

Giridih : गिरिडीह जिला पुलिस मवेशी तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं. एसपी दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.  जानकारी के अनुसार एक अगस्त 2023 से 15 जून 2024 तक यानी साढ़े 10 महीने में पुलिस ने तस्करी के लिए ले जा रहे 1529 मवेशियों को बरामद किया है. वहीं, अवैध रूप से मवेशी ले जा रहे 124 वाहन को जब्त करते हुए 149 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र से 52 मवेशी बरामद किए गए और 17 वाहनों को जब्त किया कर 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसी प्रकार बेंगाबाद से 60 पशु बरामद,10 वाहन जब्त,12 तस्कर गिरफ्तार, जमुआ से 18 पशु बरामद, 3 वाहन जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार, बिरनी से 155 पशु बरामद, 7 वाहन जब्त व 19 तस्कर गिरफ्तार, सरिया से 176 पशु बरामद, 12 वाहन जब्त व 22 तस्कर गिरफ्तार, बगोदर से 363 पशु बरामद, 32 वाहन जब्त  व 32 तस्कर गिरफ्तार, डुमरी से 208 पशु बरामद, 9 वाहन जब्त व 12 तस्कर  गिरफ्तार, पचंबा से एक पशु बरामद, एक वाहन जब्त व 1 तस्कर गिरफ्तार, निमियाघाट से 204 पशु बरामद, 8 वाहन जब्त व 13 तस्कर गिरफ्तार, तिसरी से 26 पशु बरामद, 6 वाहन जब्त , गावां से 36 पशु बरामद  2 वाहन जब्त व 3 तस्कर गिरफ्तार, देवरी से 121 पशु बरामद, 15 वाहन जब्त व 13 तस्कर गिरफ्तार, घोड़थम्भा ओपी से 2 पशु बरामद, 1 वाहन जब्त व 2 तस्कर गिरफ्तार तथा नवडीहा ओपी से 7 पशु बरामद, एक वाहन जब्त व एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से पशु तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. इस संबंध में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें : धनबाद : मधुबन में रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में मिला 10 माह के मासूम का शव

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow