तिहाड़ जेल से बाहर आते ही भाजपा पर बरसे केजरीवाल,कहा, राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ जिंदगी भर लड़ता रहूंगा…
अरविंद केजरीवाल सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर पहुंचे. वहां उनके परिवार के सदस्यों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया NewDelhi : मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है. मेरी जिंदगी का एक-एक पल देश के लिए है. मैंने जिंदगी में बहुत संघर्ष किया है, बड़ी मुसीबतें झेली हैं, लेकिन हर कदम पर भगवान ने […] The post तिहाड़ जेल से बाहर आते ही भाजपा पर बरसे केजरीवाल,कहा, राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ जिंदगी भर लड़ता रहूंगा… appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है. मेरी जिंदगी का एक-एक पल देश के लिए है. मैंने जिंदगी में बहुत संघर्ष किया है, बड़ी मुसीबतें झेली हैं, लेकिन हर कदम पर भगवान ने मेरा साथ दिया है. क्योंकि मैं सच्चा था. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही. कहा कि लाखों लोगों ने मेरे लिए दुआ की थी, उन लोगों की दुआओं की वजह से आज बाहर आया हूं.
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal arrives at his residence in Civil Lines; receives a warm welcome from his family members
He was released from Tihar jail today after the Supreme Court granted him bail in the Delhi excise policy case
(Source: AAP) pic.twitter.com/9WyzSMxuze
— ANI (@ANI) September 13, 2024
Delhi CM Arvind Kejriwal meets Punjab CM Bhagwant Mann, former Delhi Dy CM Manish Sisodia and MP Sanjay Singh
He was released from Tihar jail today after the Supreme Court granted him bail in the Delhi excise policy case
(Source: AAP) pic.twitter.com/lz51W6LhzD
— ANI (@ANI) September 13, 2024
जेल की सलाखें केजरीवाल के हौसले के कमजोर नहीं कर सकतीं
केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जैसे ऊपरवाले ने अभी तक मुझे ताकत दी, ऐसे ही भगवान मुझे रास्ता दिखाता रहे, मैं देश की सेवा करता रहूं और जितनी राष्ट्रविरोधी ताकतें हैं, जो देश को बांटने और कमजोर करने का काम कर रही हैं, मैं जिंदगी भर उनके खिलाफ लड़ता रहूं.
जेल के ताले टूट गये, केजरीवाल छूट गये
केजरीवाल के तिहाड़ जेल से रिहा होने से पूर्व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान,दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और पार्टी नेता जेल के बाहर केजरीवाल का इंतजार कर रहे थे. बारिश के बीच भगवंत मान और मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल के समर्थन में नारे लगाये. जेल के ताले टूट गये, केजरीवाल छूट गये, भ्रष्टाचार का एक ही काल, केजरीवाल, केजरीवाल आदि नारे लगाये जा रहे थे. जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने तेज बारिश के बीच कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके बाद अरविंद केजरीवाल सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर पहुंचे. वहां उनके परिवार के सदस्यों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया
The post तिहाड़ जेल से बाहर आते ही भाजपा पर बरसे केजरीवाल,कहा, राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ जिंदगी भर लड़ता रहूंगा… appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?