दिल्ली की हवा हुई जहरीली, आनंद विहार का AQI 377, 16 इलाके रेड जोन में

 आज से GRAP-2 लागू प्रदूषण स्तर बढ़ने से यमुना नदी की सतह पर भी बैठ गयी है जहरीली झाग की परत New Delhi :  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर की हवाएं दिवाली से पहले ही खराब हो गयी है. इन इलाकों की हवाओं में प्रदूषण स्तर काफी बढ़ गया है. वायु गुणवत्ता खतरे के लाल […] The post दिल्ली की हवा हुई जहरीली, आनंद विहार का AQI 377, 16 इलाके रेड जोन में appeared first on lagatar.in.

Oct 22, 2024 - 17:30
 0  1
दिल्ली की हवा हुई जहरीली, आनंद विहार का AQI 377, 16 इलाके रेड जोन में
  •  आज से GRAP-2 लागू
  • प्रदूषण स्तर बढ़ने से यमुना नदी की सतह पर भी बैठ गयी है जहरीली झाग की परत

New Delhi :  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर की हवाएं दिवाली से पहले ही खराब हो गयी है. इन इलाकों की हवाओं में प्रदूषण स्तर काफी बढ़ गया है. वायु गुणवत्ता खतरे के लाल निशान पर पहुंच चुकी है. वायु की गुणवत्ता इतनी गिर गयी है कि यमुना नदी की सतह पर जहरीली झाग की परत बैठ गयी है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बढ़कर 318 पहुंच गया है, जो सोमवार को 307 दर्ज किया गया था. सबसे खराब हालात आनंद विहार इलाके की है, यहां AQI 377 दर्ज किया गया है. वहीं इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में भी AQI गिरकर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 328 पर पहुंच गया है. नेहरू प्लेस इलाके में AQI गिरकर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है. पूरे इलाके में धुंध की परत देखी जा रही है. अक्षरधाम के इलाके में भी AQI गिरकर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है. पूरे इलाके में स्मॉग की परत है. 

 

दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग स्थानों में इतना है AQI

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 318 अंक पर बना हुआ है. दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग स्थानों की बात करें तो फरीदाबाद में 156, गुरुग्राम में 221, गाजियाबाद में 263, ग्रेटर नोएडा में 276 और नोएडा में 246 अंक बना हुआ है. चिंताजनक बात यह है कि राजधानी दिल्ली के अधिकांश और ज्यादातर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है, जो बेहद खराब श्रेणी मानी जाती है.

आनंद विहार, मुंडका, शादीपुर समेत 16 इलाके रेड जोन घोषित

दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खदो दिन से बहुत खराब श्रेणी में है. कुछ  16 इलाकों को रेड जोन में रखा है. यहां की वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिवाली से पंजाब हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर से हवाओं का रुख दिल्ली की ओर हो जायेगा. ऐसे में दिल्ली में पराली के धुएं का प्रदूषण बढ़ेगा. अगर दिल्ली में पटाखे जलाये गये तो हवा की स्थिति और बिगड़ सकती है. दिवाली के दिन से ही दिल्ली की हवा दमघोंटू हो सकती है. ऐसे में क्रानिक डिजीज के मरीजों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.

  1. अलीपुर- 322
  2. आनंद विहार- 385
  3. अशोक विहार- 342
  4. बवाना- 350
  5. बुराड़ी- 340
  6. द्वारका सेक्टर 8- 324
  7. आईजीआई एयरपोर्ट- 318
  8. जहांगीरपुरी- 358
  9. मुंडका- 365
  10. नजफगढ़- 316
  11. नरेला- 324
  12. पंजाबी बाग- 354
  13. रोहिणी- 348
  14. शादीपुर- 359
  15. सोनिया विहार/विवेक विहार- 338
  16. वजीरपुर- 350

इन इलाकों का भी AQI बहुत खराब श्रेणी में  

इन 16 इलाकों के अलावा आया नगर में 316,  डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 314, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 328, मंदिर मार्ग में 319, नेहरू नगर में 321, नॉर्थ कैंपस डीयू में 310, ओखला फेस टू में 314, पटपड़गंज में 308, दिलशाद गार्डन में 303, आरके पुरम में 333 और सिरी फोर्ट में 395 अंक एक्यूआई है. वहीं, दिल्ली के 8 इलाकों में एक्यूआई स्तर 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है, जिसमें, चांदनी चौक में 212, डीटीयू में 272, आईटीओ में 296, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 264, लोधी रोड में 281, एनएसआईटी द्वारका में 250, पूसा में 303 और श्री अरविंदो मार्ग में 298 अंक बना हुआ है.

आज सुबह 8 बजे से जीआरएपी स्टेज 2 लागू

दिल्ली का एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने के कारण यहां आज मंगलवार सुबह 8 बजे से जीआरएपी का स्टेज 2 लागू किया गया है. ग्रेप 2 लागू होने पर कई तरह की पाबंदियां रहेंगी. इनमें जेनरेटर, प्राइवेट वाहनों को कम करने के लिए पार्किंग फीस बढ़ाया जाना, प्रतिदिन सड़कों पर मैकेनिकल/वैक्यूम स्वीपिंग और पानी का छिड़काव शामिल है. इसके तहत सी और डी साइटों पर धूल नियंत्रण उपायों को सख्ती से लागू करने के लिए निरीक्षण तेजी से किया जायेगा.

वायु की गुणवत्ता खराब होने से सांस लेने में होती है दिक्कत

बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है. वायु प्रदूषण बढ़ने से लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित होता है. वहीं मरीजों को और भी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वायु की गुणवत्ता के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है. एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से अधिक होने पर फेफड़ों, अस्थमा और हृदय रोगों जैसी बीमारी होने की आशंका बढ़ जाती है

 

The post दिल्ली की हवा हुई जहरीली, आनंद विहार का AQI 377, 16 इलाके रेड जोन में appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow