दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला छात्र निकला…पुलिस कर रही पूछताछ

नाबालिग आरोपी स्कूल में टेस्ट नहीं देना चाहता था इसलिए टेस्ट कैंसल कराने के लिए उसने धमकी वाले ईमेल भेजने का प्लान बना कर उस पर अमल किया NewDelhi : दिल्ली के स्कूलों में बम से उड़ाने की धमकी वाले मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस ने अलग-अलग 23 स्कूलों को धमकी वाला ईमेल […]

Jan 11, 2025 - 05:30
 0  2
दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला छात्र निकला…पुलिस कर रही पूछताछ

नाबालिग आरोपी स्कूल में टेस्ट नहीं देना चाहता था इसलिए टेस्ट कैंसल कराने के लिए उसने धमकी वाले ईमेल भेजने का प्लान बना कर उस पर अमल किया

NewDelhi : दिल्ली के स्कूलों में बम से उड़ाने की धमकी वाले मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस ने अलग-अलग 23 स्कूलों को धमकी वाला ईमेल भेजने के आरोपी 12वीं के छात्र को हिरासत में लिया है. छात्र ने इस बात को स्वीकार कर लिया है.  पहले भी वह इस तरह के ईमेल भेज चुका है. खबरों के अनुसार नाबालिग आरोपी स्कूल में टेस्ट नहीं देना चाहता था इसलिए टेस्ट कैंसल कराने के लिए उसने धमकी वाले ईमेल भेजने का प्लान बना कर उस पर अमल किया. पुलिस उससे पूछताछ में जुट गयी है.

डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने समाचार एजेंसी को जानकारी दी कि आरोपी ने पूछताछ में मान लिया है कि उसने दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों को 23 ईमेल भेजे थे. सभी ईमेल्स में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी.

दिसंबर में 100 से अधिक स्कूलों को बम के ईमेल भेजे गये थे

पिछले साल भी दिल्ली के स्कूलों में धमकी भरे ईमेल भेजे गये, जिनकी वजह से अभिभावकों में हड़कंप मच जाता था. स्कूलों में छुट्टी कर दी जाती थी. सिर्फ दिसंबर माह में ही 100 से अधिक स्कूलों को इस तरह के ईमेल भेजे गये थे. बता दें कि पिछले माह रोहिणी के एक स्कूल में बम की धमकी भेजने वाले भी स्कूल के ही दो छात्र थे. वे भी परीक्षा स्थगित कराना चाहते थे

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow