दिल्ली चुनाव का रिजल्ट कल, केजरीवाल के आवास पर आप उम्मीदवारों की बैठक …भाजपा पर ऑपरेशन लोटस का आरोप
NewDelhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे कल 8 फरवरी को आयेंगे. रिजल्ट आने से पहले आज शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) की आपातकालीन बैठक हुई. बैठक में आप के 70 उम्मीदवार शामिल हुए . बैठक में रिजल्ट के दिन पार्टी की तैयारियों और विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों पर चर्चा की गयी . […]

NewDelhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे कल 8 फरवरी को आयेंगे. रिजल्ट आने से पहले आज शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) की आपातकालीन बैठक हुई. बैठक में आप के 70 उम्मीदवार शामिल हुए . बैठक में रिजल्ट के दिन पार्टी की तैयारियों और विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों पर चर्चा की गयी . बैठक पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई.
#WATCH | Delhi CM Atishi and AAP candidate from Kalkaji, Atishi arrives for the meeting of all 70 candidates of AAP, ahead of the #DelhiElection2025 results tomorrow. pic.twitter.com/ZnNEXT1IO0
— ANI (@ANI) February 7, 2025
#WATCH | Delhi: A meeting of all 70 candidates of AAP is being held ahead of the #DelhiElection2025 results.
As party MP Sanjay Singh arrives for the meeting, he says, “Let the meeting begin…The agenda is that we have to win tomorrow with a thumping majority.” pic.twitter.com/aXT9ob5ZKo
— ANI (@ANI) February 7, 2025
#WATCH | #WATCH | Delhi: A meeting of all 70 candidates of AAP is being held ahead of the #DelhiElection2025 results.
AAP candidate from Mustafabad, Adil Ahmed Khan says, “Everyone knows that I am a soldier of Arvind Kejriwal…Every Bureau belongs to the BJP they can go… pic.twitter.com/8Ln4Vwt3bO
— ANI (@ANI) February 7, 2025
#WATCH AAP सांसद संजय सिंह के आरोपों पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “संजय सिंह हों या कोई और AAP के नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उन्होंने जो घटिया आरोप लगाए हैं, उसका जवाब देना होगा। दिल्ली भाजपा उनके खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो जा… pic.twitter.com/IdQWFJtnt6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2025
अधिकतर एग्जिट पोल में भाजपा को भारी बहुमत
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को जारी 11 में से आठ Exit पोल में भाजपा को बहुमत मिल रहा है. गुरुवार को तीन और एग्जिट पोल जारी हुए. इनमें भी भाजपा को प्रचंड जीत मिलती दिखाई दे रही है. चुनावी सर्वेक्षण एजेंसियों एक्सिस माय इंडिया, टुडेज चाणक्य और सीएनएक्स ने एग्जिट पोल में भाजपा को भारी बहुमत मिल सकते की बात कही गयी है.
केजरीवाल से पहले संजय सिंह ने खरीद फरोख्त को आरोप लगाया
मतगणना से पहले आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर ऑपरेशन लोटस का आरोप लगाया है. केजरीवाल ने कहा है कि उनके उम्मीदवारो को 15-15 करोड़ के ऑफर दिए जा रहे हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन कर कहा गया है कि आप छोड़कर उनकी पार्टी(भाजपा) में आ जाओ, मंत्री बना देंगे.केजरीवाल से पहले संजय सिंह ने खरीद फरोख्त को आरोप लगाया.
आप नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार करते हुए कहा कि आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह अपने बयान वापस लें. बयान वापस नहीं लिया तो भाजपा कानूनी नोटिस भेजेगी. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, संजय सिंह हों या कोई और आप के नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. उन्होंने जो घटिया आरोप लगाए हैं, उसका जवाब देना होगा. दिल्ली भाजपा उनके खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो जा रही है आतिशी अभी भी इसी तरह के एक मामले में जमानत पर हैं. अरविंद केजरीवाल 6 बार हमारे नेताओं से माफी मांग चुके हैं. अब संजय सिंह और बाकी लोगों की बारी है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






