दिल्ली चुनाव : मेरा बूथ सबसे मजबूत…पीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा,आप-दा से दिल्ली को मुक्त कराना है…
NewDelhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज बुधवार को पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पार्टी के पदाधिकारियों से मेरा बूथ सबसे मजबूत… कार्यक्रम के तहत वर्चुअल संवाद किया. पीएम ने कहा, मेरा बूथ-सबसे मजबूत… केवल एक कार्यक्रम भर नहीं है. यह भाजपा की जीवंतता, भाजपा की जड़ों की ताकत और जिन जड़ों से […]

NewDelhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज बुधवार को पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पार्टी के पदाधिकारियों से मेरा बूथ सबसे मजबूत… कार्यक्रम के तहत वर्चुअल संवाद किया. पीएम ने कहा, मेरा बूथ-सबसे मजबूत… केवल एक कार्यक्रम भर नहीं है. यह भाजपा की जीवंतता, भाजपा की जड़ों की ताकत और जिन जड़ों से भाजपा का विस्तार हुआ है, उसके मूल में आप सब कार्यकर्ताओं ने जिसे अपना जीवन मंत्र बनाया है, वो है मेरा बूथ-सबसे मजबूत.
Ahead of Delhi elections, PM Modi interacts with BJP workers of Delhi, he says, “BJP considers the middle-class as the backbone of Indian economy. Understanding the aspirations of the middle class, we are making all modern facilities in the country. But ‘aapda’ in Delhi has only…
— ANI (@ANI) January 22, 2025
#WATCH | After PM Modi’s interaction with BJP workers ahead of Delhi elections, BJP leader Kuljeet Singh Chahal says, “…When the PM directly interacts with party workers it shows the work efficiency of BJP. It also fills enthusiasm in party workers…”
On Arvind Kejriwal, he… pic.twitter.com/wHDJ3UkWVD
— ANI (@ANI) January 22, 2025
जब दिल्ली के हजारों बूथ जीते, तब सातों सीटों पर भाजपा की विजय हुई
पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करते हुए कहा कि दिल्ली के बूथ स्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं की क्या ताकत है, ये किसी से छुपा हुआ नहीं है. लोकसभा चुनाव की याद दिलाते हुए कहा, आपने जब दिल्ली के हजारों बूथ जीते, तब जाकर सातों सीटों पर भाजपा की विजय हुई. पीएम ने विश्वास जताया कि दिल्ली में जो संगठन की ताकत है, हर बूथ पर तीन-तीन, चार-चार पीढ़ी के कार्यकर्ता हैं, यही शक्ति इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत दिलायेगी. कहै कि मुझे पक्का विश्वास है कि अपने-अपने बूथ पर आप(भाजपा कार्यकर्ता) जो मेहनत कर रहे हैं, उसके चलते आप विजयी होने वाले हैं.
उन्होंने कहा, दिल्ली की जनता भाजपा की जीत पक्की करने के लिए पक्के निर्णय के साथ निकल पड़ी है. उत्साह दिलाते हुए कार्यकर्ताओं से कहा, आप सब को 5 फरवरी को दिल्ली के लोगों को ज्यादा से ज्यादा की संख्या में पोलिंग बूथ तक पहुंचाना है. ठंड कितनी ही क्यों न हो, हमें सुबह से ही मतदान की गति को बढ़ाना है.
AAP-दा ने जिन मुसीबतों और संकटों में डाला है, हमें दिल्ली को उनसे मुक्त कराना है
पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी पर हमलावर होते हुए कहा, दिल्ली को AAP-दा ने जिन मुसीबतों और संकटों में डाला हुआ है, हमें दिल्ली को उनसे मुक्त कराना है. तभी दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने का हमारा संकल्प सिद्ध हो पायेगा. कहा कि दिल्ली के लोग कांग्रेस और AAP-दा वालों से ऊब चुके हैं. उन्होंने दिल्ली के लोगों के साथ विश्वासघात किया है. आपदा वाले रोज नयी-नयी घोषणा करते रहे हैं. आपदा वाले हार रहे हैं. इसलिए रोज घोषणा कर रहे है.
शीशमहल बनाने पर ध्यान दिया, मौज मस्ती पर ध्यान था
आम आदमी पार्टी अब फिर से झूठे वादे कर रही है. तंज कसा कि शीशमहल बनाने पर ध्यान दिया, मौज मस्ती पर ध्यान था, पर गरीबों पर ध्यान नहीं था. आप-दा वाले कह रहे हम फिर आयेंगे.. लोग कह रहे हैं ये फिर खायेंगे. कहा कि भाजपा मध्यम वर्ग को भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानती है. मध्यम वर्ग की आकांक्षाओं को समझते हुए हम देश में सभी आधुनिक सुविधाएं बना रहे हैं. लेकिन दिल्ली में ‘आपदा’ ने दिल्ली के लोगों को सिर्फ परेशानियां ही दी हैं.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






