दिल्ली में गहराये जल संकट पर कांग्रेस ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया, केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी
New Delhi : कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने राष्ट्रीय राजधानी में व्याप्त जल संकट को लेकर शनिवार को विभिन्न स्थानों पर मटका फोड़ प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन राजधानी के 280 ब्लॉक में सुबह 10 बजे शुरू हुआ. सिर पर मटके और हाथ में कांग्रेस के झंडे लेकर प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल […]
New Delhi : कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने राष्ट्रीय राजधानी में व्याप्त जल संकट को लेकर शनिवार को विभिन्न स्थानों पर मटका फोड़ प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन राजधानी के 280 ब्लॉक में सुबह 10 बजे शुरू हुआ. सिर पर मटके और हाथ में कांग्रेस के झंडे लेकर प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की. बाद में, उन्होंने मटकों को जमीन पर पटककर फोड़ दिया. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
STORY | Water crisis: Congress holds ‘matka phod’ protests in Delhi
READ: https://t.co/UhhrQC9p2R
VIDEO:
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/hrITm8UaLX
— Press Trust of India (@PTI_News) June 15, 2024
कांग्रेस ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की
कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र यादव भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने राजधानी में गहराये जल सकंट के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की. उन्होंने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार ने शहर में पानी की कमी को दूर करने के लिए उचित कदम नहीं उठाये हैं, जिसके कारण लोगों को पानी के टैंकरों के पीछे भागना पड़ रहा है. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कहा था कि यमुना नदी में कम पानी छोड़े जाने से दिल्ली में लगातार पानी की कमी हो रही है.
भाजपा शासित हरियाणा पर दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं देने का आरोप
आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित हरियाणा पर दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं देने का आरोप लगाया है. आतिशी ने आंकड़े साझा करते हुए कहा कि छह जून को पानी की मात्रा 1002 एमजीडी थी, जो अगले दिन यानी सात जून को 993 एमजीडी और आठ जून को 990, नौ जून को 978 एमजीडी, 10 जून को 958 एमजीडी, 11 जून को 919, 12 जून को 951 और 13 जून को 939 एमजीडी रह गयी.
What's Your Reaction?