दिल्ली विस चुनाव : सीलमपुर और जंगपुरा में बुर्के में फर्जी वोटिंग, पैसे बांटने के आरोप-प्रत्यारोप, बवाल

NewDelhi : दिल्ली विस के लिए वोटिंग जारी है. लेकिन आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है. खबर है कि सीलमपुर और जंगपुरा में हंगामा हुआ है. जंगपुरा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है. सिसोदिया ने यहां पुलिस से भी बहस की. […]

Feb 6, 2025 - 05:30
 0  1
दिल्ली विस चुनाव : सीलमपुर और जंगपुरा में बुर्के में फर्जी वोटिंग, पैसे बांटने के आरोप-प्रत्यारोप, बवाल

NewDelhi : दिल्ली विस के लिए वोटिंग जारी है. लेकिन आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है. खबर है कि सीलमपुर और जंगपुरा में हंगामा हुआ है. जंगपुरा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है. सिसोदिया ने यहां पुलिस से भी बहस की.

वहीं जंगपुरा में पोलिंग बूथ के बाहर मनीष सिसोदिया के खिलाफ मोदी-मोदी के नारे लगाये गये. भारतीय जनता पार्टी ने भी सीलमपुर में फर्जी वोटिंग किये जाने का आरोप लगाया. कहा कि कुछ महिलाओं ने बुर्के में फर्जी वोटिंग की है. कुछ महिला वोटर्स ने आरोप लगाये हैं कि उनके वोट डाल दिये गये. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया.

सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस  पर आरोप लगाया  

ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस चिराग दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर लोगों को वोट डालने से रोकने की कोशिश कर रही है. पुलिस पर आरोप लगाया कि आप चुनाव को प्रभावित करने के लिए सुबह से यहां खड़े हैं. यहां बैरिकेड्स क्यों लगाये गये हैं?  पूछा कि दिल्ली पुलिस के किस वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें बैरिकेड्स लगाने के लिए कहा है?  जहां भी आम आदमी पार्टी का गढ़ है, वहां पर मालवीय नगर एसीपी और SHO यह सब खुलेआम कर रहे हैं.

वाल्मीकि समुदाय के पूर्व चौपाल प्रमुख उदय गिलको बिना किसी कारण  पुलिस स्टेशन में रखा गया  

आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि वाल्मीकि समुदाय के पूर्व चौपाल प्रमुख उदय गिल, को बिना किसी कारण सुबह 8.30 बजे से पुलिस स्टेशन में रखा गया है.  कोई भी हमें इसका कारण बताने के लिए तैयार नहीं है. मैं दिल्ली में वाल्मिकी समुदाय के लोगों से अपील करता हूं कि इस गुंडागर्दी के खिलाफ, इस अत्याचार के खिलाफ वोट करें अपने वोट की ताकत से इसका जवाब दें. मैंने चुनाव पर्यवेक्षक, डीसीपी से बात की है. लेकिन उदय गिल को अभी तक रिहा नहीं किया गया है.

अरविंद केजरीवाल, सोनिया गांधी ने वोट डाला

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल अपने माता-पिता को व्हील चेयर पर लेकर मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया.  कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान वाड्रा के साथ दिल्ली के लोधी-एस्टेट में स्थित मतदान केंद्र  में वोट डाला. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने भी दिल्ली चुनाव में वोट डाला.

फर्जी वोटर स्लिप लेकर घूम रहे दो युवक पकड़ाये

दिल्ली पुलिस ने डिफेंस कॉलोनी के सर्वोदय विद्यालय में फर्जी वोटर स्लिप लेकर घूम रहे दो युवक सुमित और अनुज नाम को हिरासत में लिया है, आरोप है कि वे फर्जी मतदान करने के चक्कर में थे. पुलिस जांच कर रही है कि दोनों किस दल से संबंधित थे.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow