दुमका : जामबारी जंगल में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 गिरफ्तार

Dumka : दुमका जिले जामबारी जंगल के पास एक नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई. वारदात शुक्रवार देर शाम की बताई जाती है. छात्रा दुमका से पढ़ाई कर शाम में सवारी ऑटो से अपने गांव लौट रही थी.  वह जामबारी जंगल के पास रामगढ़ थाना क्षेत्र के पथरिया में ऑटो से उतरकर […]

Jan 19, 2025 - 05:30
 0  2
दुमका : जामबारी जंगल में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 गिरफ्तार

Dumka : दुमका जिले जामबारी जंगल के पास एक नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई. वारदात शुक्रवार देर शाम की बताई जाती है. छात्रा दुमका से पढ़ाई कर शाम में सवारी ऑटो से अपने गांव लौट रही थी.  वह जामबारी जंगल के पास रामगढ़ थाना क्षेत्र के पथरिया में ऑटो से उतरकर पैदल ही गांव के लिए जल दी. रास्ते में सुनसान जगह पाकर दो युवकों ने उसे पकड़ लिया और जबरन जंगल में ले गए. जंगल में उन दोनों ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद घटना के संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर उसे छोड़ दिया और खुद फरार हो गये.

डरी-सहमी छात्रा अपने घर पहुंची और रोते हुए परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन उसे लेकर देर रात रामगढ़ थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. लड़की ने पुलिस को दोनों अपराधियों की पहचान भी बताई. थाना प्रभारी शशिकांत साहू ने वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में तत्काल टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस पथरिया पंचायत के जामबारी गांव में छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में जामबारी गांव के गिला सोरेन का पुत्र बाग्गा सोरेन व ईश्वर मरांडी का पुत्र लुबिन मरांडी शामिल हैं. पीड़िता की मां के बयान पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. वहीं, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया.

यह भी पढ़ें : बोकारो : तेनुघाट डैम पर बनेगा वाटर साइड एडवेंचर व एटरेक्शन प्वाइंट, 54 करोड़ होंगे खर्च

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow