दुमका: भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़े, गाली-गलौज, मारपीट, चाकूबाजी

Dumka: भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा के पहले ही दुमका में पार्टी के नेता-कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. पूर्गाव सांसद सुनील सोरेन व पूर्लीव मंत्री लुईस मरांडी के समर्थक एक- दूसरे को गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. हंगामा इतना बढ़ा की सुनील समर्थकों ने लुईस समर्थक को चाकू मार कर घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार […] The post दुमका: भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़े, गाली-गलौज, मारपीट, चाकूबाजी appeared first on lagatar.in.

Oct 18, 2024 - 05:30
 0  1
दुमका: भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़े, गाली-गलौज, मारपीट, चाकूबाजी

Dumka: भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा के पहले ही दुमका में पार्टी के नेता-कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. पूर्गाव सांसद सुनील सोरेन व पूर्लीव मंत्री लुईस मरांडी के समर्थक एक- दूसरे को गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. हंगामा इतना बढ़ा की सुनील समर्थकों ने लुईस समर्थक को चाकू मार कर घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया में वायरल सूची में सुनील सोरेन को दुमका विधानसभा से प्रत्याशी दर्शाया गया है, जिसके आधार पर एक तरफ जहां सुनील सोरेन के समर्थक अति उत्साहित नजर आ रहे हैं, वहीं पूर्व मंत्री लुईस मरांडी के समर्थकों में निराशा देखी जा रही है.

दुमका का जरवाडीह मोहल्ला बना भाजपाइयों का रणक्षेत्र

दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर भी जंग छिड़ी हुई है. जानकारी के अनुसार शहर के जरवाडीह मोहल्ले में बुधवार देर रात वायरल सूची के आधार पर सुनील सोरेन और लुईस मरांडी समर्थकों के बीच तीखी बहस हो गई. पूर्व सांसद सुनील सोरेन के समर्थक सीताराम मिश्रा और पूर्व मंत्री लुईस मरांडी के समर्थक अनुज सिंह आपस में भिड़ गये. दोनों के बीच तीखी बहस हुई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक नौबत आ गयी. आरोप है कि सीताराम मिश्रा ने वायरल सूची में सुनील सोरेन को दुमका विधानसभा का प्रत्याशी बनाए जाने पर खुशी का इजहार करते हुए लुईस मरांडी के बारे में अनर्गल बातें बोल दीं.

इससे वहां मौजूद अनुज सिंह भड़क गये और सीताराम का जमकर विरोध कर दिया. गाली-गलौज भी हुई. फिर क्या था, गुस्से में सीताराम मिश्रा और उसके बेटे ने अनुज सिंह के पेट में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया. घटना के बाद परिजन अनुज सिंह को लेकर फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया. परिजन अनुज सिंह को लेकर दुर्गापुर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने स्थिति खतरे से बाहर बतायी है. दुर्गापुर में इलाज के बाद अनुज सिंह को वापस दुमका लाया गया. फिलहाल वह अपने घर में हैं.

चाकूबाजी का आरोपी सीताराम मिश्रा फरार

उधर मारपीट व चाकूबाजी मामले की जानकारी नगर थाना को भी दे दी गई है. सूतना पाकर नगर थाना की पुलिस ने अनुज सिंह के घर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली. फिलहाल पुलिस कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है. वहीं आरोपी सीताराम मिश्रा फरार बताया जा रहा है. इस बाबत पूछे जाने पर पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि दोनों भाजपा के ही कार्यकर्ता हैं और कहीं से भी यह राजनीतिक मामला नहीं है. दोनों की यह निजी लड़ाई है. वहीं पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि वे दुमका से फिलहाल बाहर हैं. उन्हें घटना की जानकारी मिली है . उन्होंने तुरंत अनुज सिंह का बेहतर इलाज कराने का निर्देश अपने समर्थक कार्यकर्ताओं को दिया है. कहा कि दोनों ही भाजपा के कार्यकर्ता हैं और उनका आपस में इस तरह से भिड़ना कहीं से भी ठीक नहीं.

इसे भी पढ़ें – नायब सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के CM के रूप में ली शपथ, 13 मंत्रियों ने भी ली पद की शपथ

The post दुमका: भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़े, गाली-गलौज, मारपीट, चाकूबाजी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow