दुमका लोकसभा क्षेत्र में चुनाव कल, बूथों पर पहुंचे मतदान कर्मी
Jamtara : दुमका लोकसभा क्षेत्र में अंतिम चरण में शनिवार को चुनाव होगा. शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम-वीवीपैट लेकर मतदान कर्मी शुक्रवार की शाम तक बूथों पर पहुंच गए. नाला व जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 698 बूथ बनाए गए हैं. जामताड़ा जिला समाहरणालय के समीप […]
Jamtara : दुमका लोकसभा क्षेत्र में अंतिम चरण में शनिवार को चुनाव होगा. शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम-वीवीपैट लेकर मतदान कर्मी शुक्रवार की शाम तक बूथों पर पहुंच गए. नाला व जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 698 बूथ बनाए गए हैं. जामताड़ा जिला समाहरणालय के समीप आउटडोर स्टेडियम में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों को सामग्री के साथ सुबह 10 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच बूथों के लिए रवाना किया गया. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कुमुद सहाय स्वयं मौजूद थे. करीब 177 वाहनों से 2792 मतदान कर्मियों को भेजा गया. डीसी ने बताया कि शनिवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी.
डीसी ने बताया कि नाला व जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 561116 वोटर हैं, जिनमें 18-19 आयुवर्ग के 22966 युवा मतदाता हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे.जबकि 85 से अधिक आयुवर्ग के 2297 वोटर हैं. दुमका लोकसभा सीट पर चुनाव मैदान में कुल 19 उम्मीदवार हैं.
यह भी पढ़ें : सरयू राय का चिट्ठी बम, मंत्री बन्ना गुप्ता पर भ्रष्टाचार-मनी लाउंड्रिंग का गंभीर आरोप लगाते हुए ईडी से जांच की मांग की
What's Your Reaction?