दुमका : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल
Dumka : दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए. घटना रविवार देर शाम सिकटिया पंचायत के सिमराडंगाल कुरुमटांड़ गांव के पास की है. मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक जरमुंडी थाना क्षेत्र के कटहरा हटिया से बाइक […]

Dumka : दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए. घटना रविवार देर शाम सिकटिया पंचायत के सिमराडंगाल कुरुमटांड़ गांव के पास की है. मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक जरमुंडी थाना क्षेत्र के कटहरा हटिया से बाइक से अपने घर उदलखाप लौट रहे थे. रास्ते में सिमरडगाल कुरुमटांड़ के पास बाइक असंतुलित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही जामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को दुमका अस्पताल पहुंचाया. गंभीर रूप से घायल मनोज पुजहर की मौत इलाज के क्रम में हो गई.
अन्य दो घायलों का इलाज दुमका के अस्पताल में ही चल रहा है. उनका नाम नरेश पुजहर व उमेश पुजहर है. वे सिकटिया पंचायत के उदलखाप व नोखिला गांव के रहने वाले बताये जाते हैं. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि मृत युवक का शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
यह भी पढ़ें : बोकारो : सदर अस्पताल के डॉक्टरों को 17 से फेस बायोमीट्रिक सिस्टम से बनानी होगी हाजिरी
What's Your Reaction?






