दुमका : हाइवा की चपेट में आकर ऑटो पलटा, 3 महिलाएं घायल

Dumka : दुमका-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर लठिया जोरिया श्मशान काली मंदिर के पास सोमवार को तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आकर एक ऑटो पलट गया. दुर्घटना में ऑटो पर सवार 3 महिलाएं घायल हो गईं. तीनों महिलाएं ऑटो पर सवार होकर सोमवारी पर बासुकिनाथ मंदिर में पूजा करने जा रही थीं. तभी हादसे का […]

Dec 17, 2024 - 05:30
 0  1
दुमका : हाइवा की चपेट में आकर ऑटो पलटा, 3 महिलाएं घायल

Dumka : दुमका-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर लठिया जोरिया श्मशान काली मंदिर के पास सोमवार को तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आकर एक ऑटो पलट गया. दुर्घटना में ऑटो पर सवार 3 महिलाएं घायल हो गईं. तीनों महिलाएं ऑटो पर सवार होकर सोमवारी पर बासुकिनाथ मंदिर में पूजा करने जा रही थीं. तभी हादसे का शिकार हो गईं. सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन मंडल व राजा भगत ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को जरमुंडी सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीजेएमसीएच रेफर कर दिया. घायलों में रीता देवी (45वर्ष), गुंजन देवी (42 वर्ष) व रिबू देवी (40 वर्ष)  शामिल हैं. तीनों जामा थाना क्षेत्र के बागझोपा गांव की रहनेवाली हैं. दुर्घटना में ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया है. चालक को भी हल्की चोट लगी है. बताया गया कि एनएच पर निर्माण कार्य चल रहा है. रोड किनारे बड़े-बड़े बोल्डर जमा किए गए हैं, जिसके चलते दुर्घटना हुई. दुर्घटना के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर भाग निकला. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर  थाना ले गई.

यह भी पढ़ें : पूर्व IAS राजीव अरुण एक्का के खिलाफ ED ने लोकपाल में की शिकायत

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow