देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट का विस्तार, भाजपा के राधाकृष्ण विखे पाटिल, चंद्रकांत पाटिल, चन्द्रशेखर बावनकुले ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली
मंत्रिमंडल विस्तार से पूर्व शिवसेना नेता नरेंद्र भोंडेकर ने इस्तीफा दे दिया. साथ ही विधानसभा के उपनेता का पद भी छोड़ दिया है, सूत्रों के अनुसार मंत्री पद नहीं मिलने से वह नाराज थे. Mumbai : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कैबिनेट विस्तार का कार्यक्रम आज रविवार को नागपुर में शुरू हुआ. शपथ ग्रहण […]
मंत्रिमंडल विस्तार से पूर्व शिवसेना नेता नरेंद्र भोंडेकर ने इस्तीफा दे दिया. साथ ही विधानसभा के उपनेता का पद भी छोड़ दिया है, सूत्रों के अनुसार मंत्री पद नहीं मिलने से वह नाराज थे.
Mumbai : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कैबिनेट विस्तार का कार्यक्रम आज रविवार को नागपुर में शुरू हुआ. शपथ ग्रहण समारोह में सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार शामिल हुए. भाजपा ने गृह, राजस्व, सिंचाई और शिक्षा विभाग अपने पास रखा है. सबसे पहले शपथ लेने वालों में भाजपा नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल, चंद्रकांत पाटिल, महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले शामिल थे. इन तीनों ने नागपुर के राजभवन में राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. खबर है कि भाजपा के कोटे से 20 विधायक मंत्री बनेंगे, शिवसेना के कोटे से 13, और एनसीपी कोटे से 10 विधायकों के शपथ लेने की संभावना है. इधर खबर आयी है कि मंत्रिमंडल विस्तार से पूर्व शिवसेना नेता नरेंद्र भोंडेकर ने इस्तीफा दे दिया. साथ ही विधानसभा के उपनेता का पद भी छोड़ दिया है, सूत्रों के अनुसार मंत्री पद नहीं मिलने से वह नाराज थे.
#WATCH | Maharashtra CM Devendra Fadnavis, Deputy CMs Eknath Shinde and Ajit Pawar at the Raj Bhavan in Nagpur, where the swearing-in ceremony of the new ministers of Maharashtra Government will take place. pic.twitter.com/kosHoqgwlQ
— ANI (@ANI) December 15, 2024
#WATCH | Maharashtra Governor CP Radhakrishnan arrives at Raj Bhavan in Nagpur, where the swearing-in ceremony of the new ministers of Maharashtra Government will take place. pic.twitter.com/ttMruXGuHB
— ANI (@ANI) December 15, 2024
BJP leaders Radhakrishna Vikhe Patil, Chandrakant Patil take oath as Cabinet Minister in the state government, at Raj Bhavan in Nagpur. pic.twitter.com/Rr2MWbRLmo
— ANI (@ANI) December 15, 2024
Maharashtra BJP chief Chandrashekhar Bawankule takes oath as Cabinet Minister in the state government, at Raj Bhavan in Nagpur. pic.twitter.com/FDva1TjdqO
— ANI (@ANI) December 15, 2024
मंत्रियों का कार्यकाल ढाई साल का रहेगा. बाद में बदलाव होगा
सूत्रों के अनुसार मंत्रियों का कार्यकाल सिर्फ ढाई साल का रहेगा. बाद में बदलाव होगा. आज अजित पवार के करीबी धनंजय मुंडे ने मंत्री पद की शपथ ली. शिवसेना खेमे से संजय राठौड़ ने मंत्री पद की शपथ ली. राठौड़ एकनाथ शिंदे के काफी करीबी माने जाते हैं. इसके अलावा संजय बंजारा, दादा भुसे, गुलाबराव पाटिल, गिरीश महाजन , पंकजा मुंडे ने मंत्री पद की शपथ ली,
What's Your Reaction?