देश के अधिकतर राज्यों में अगले दो-तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, झारखंड ओडिशा, पश्चिम बंगाल अलर्ट पर
NewDelhi : भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को जानकारी दी है कि दक्षिणी बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इस वजह से राजस्थान, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिमी मध्य प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों तक भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का […] The post देश के अधिकतर राज्यों में अगले दो-तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, झारखंड ओडिशा, पश्चिम बंगाल अलर्ट पर appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को जानकारी दी है कि दक्षिणी बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इस वजह से राजस्थान, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिमी मध्य प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों तक भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी मध्य प्रदेश में 25-26 अगस्त, मराठवाड़ा में 25 अगस्त, विदर्भ में 25, 30, 31 अगस्त, कोंकण, गोवा में 28-30 अगस्त, मध्य महाराष्ट्र में 28 और 29 अगस्त, छत्तीसगढ़ में 25, 29 और 31 अगस्त, गुजरात में 30 अगस्त, सौराष्ट्र और कच्छ में 31 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है.
नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरामें भारी बारिश
पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के असम में 25 अगस्त, अरुणाचल प्रदेश में 25 और 31 अगस्त, झारखंड में 25, 27 और 28 अगस्त, असम, मेघालय में 26-28 अगस्त, ओडिशा में 26, 28 और 29 अगस्त, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 26-28 और 30 व 31 अगस्त को भारी बारिश होगी. इस क्रम में मेघालय, गंगीय पश्चिम बंगाल में 25, ओडिशा और झारखंड में 26 अगस्त को बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
केरल, तेलंगाना., कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग का दक्षिण भारत के बारे में पूर्वानुमान है कि केरल में 25-31 अगस्त, तेलंगाना में 25 और 29 अगस्त, उत्तरी इंटीरियर कर्नाटक में 25, 26 और 31 अगस्त, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 25, 29 और 30 अगस्त, तटीय कर्नाटक में 27-28 और 30 व 31 अगस्त को भारी बारिश होगी. उत्तर प्रदेश में 25 और 26 अगस्त, उत्तराखंड में 25 और 27 अगस्त, जम्मू कश्मीर, लद्दाख में 26-29 अगस्त, हिमाचल प्रदेश में 27, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 27 और 28 अगस्त को भारी बरसात होगी. पश्चिमी राजस्थान में 25, 27, पूर्वी राजस्थान में 27 अगस्त को बहुत भारी बारिश होगी.
गुजरात में भारी बारिश कहर बरपायेगी, सौराष्ट्र और कच्छ में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने गुजरात में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान गुजरात के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार गुजरात में 29 अगस्त तक बारिश जारी रह सकती है. मौसम विभाग ने गुजरात रीजन के साथ सौराष्ट्र और कच्छ के विभिन्न जिलों में 25 से 27 अगस्त तक भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. दो दिन मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अगले 24 घंटे के दौरान मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है.
गुजरात में लगातार बारिश से अधिकतर जलाशय लबालब
गुजरात में लगातार हो रही बारिश से अधिकतर जलाशय लबालब हैं, लोगों को जलाशयों के समीप नहीं जाने की सलाह दी गयी है। दक्षिण गुजरात रीजन के भरूच और सूरत जिले और सौराष्ट्र के अमरेली और भावनगर जिले में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. गुजरात रीजन के गांधीनगर, अरावली, खेड़ा, अहमदाबाद, आनंद, पंचमहल, दाहोद, महिसागर, वडोदरा, छोटा उदेपुर, नर्मदा, डांग, तापी, नवसारी, दादरा नगर हवेली; वलसाड और दमन, सौराष्ट्र के सुरेंद्रनगर, राजकोट, जूनागढ़, मोरबी, गिर सोमनाथ, बोटाद और दीव में भारी से बहुत भारी बारिश होने की बात कही गयी है.
झारखंड में अगले दो दिनों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार राज्य(झारखंड)में 24 घंटे में हुई बारिश से मॉनसून की स्थिति में और सुधार आया है. राज्य में मॉनसून महज 11 फीसदी कमजोर है. कुछ जगहों को छोड़ पूरे राज्य में अच्छी बारिश हो रही है. पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो दिन में पूरे राज्य में बारिश होगी. इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
झारखंड में औसत से तीन गुना अधिक बारिश हुई
पिछले 24 घंटे में पूरे राज्य में औसत से तीन गुना अधिक बारिश होने की खबर है. परिणाम स्वरूप राज्य में सामान्य बारिश जो 13 प्रतिशत कम थी, वह घटकर 11 प्रतिशत पहर आ गयी है. राज्य में 20.5 मिमी बारिश दर्ज की गयी, जो 24 घंटे की औसत बारिश 6.2 मिमी के तीन गुना से भी अधिक है. इससे पहले एक जून से 24 अगस्त तक 661.7 मिमी बारिश हो चुकी है. यह इस अवधि की सामान्य बारिश 744.5 से 11 फीसदी कम रह गया है.
The post देश के अधिकतर राज्यों में अगले दो-तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, झारखंड ओडिशा, पश्चिम बंगाल अलर्ट पर appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?