धक्का-मुक्की कांड पर सियासत गरमायी, BJP महिला सांसद बोलीं-जब राहुल क.. आये तो मैं असहज हो गयी
LagatarDesk : धक्का-मुक्की कांड से संसद में गरमा-गरमी का माहौल देखने को मिला. एक तरफ सत्ता पक्ष राहुल गांधी पर संसद की गरिमा और मर्यादा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रही है. वहीं विपक्ष का आरोप है कि भाजपा सांसदों ने उनको संसद के अंदर जाने से रोका. इस बीच नागालैंड से बीजेपी सांसद […]
LagatarDesk : धक्का-मुक्की कांड से संसद में गरमा-गरमी का माहौल देखने को मिला. एक तरफ सत्ता पक्ष राहुल गांधी पर संसद की गरिमा और मर्यादा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रही है. वहीं विपक्ष का आरोप है कि भाजपा सांसदों ने उनको संसद के अंदर जाने से रोका. इस बीच नागालैंड से बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राज्यसभा में राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाये हैं. सांसद फंगनोन कोन्याक ने कहा कि हम लोग संसद के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. महिला सांसद ने आरोप लगाया कि इस दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी उनके काफी करीब आ गये. जो उनको पसंद नहीं आया. राहुल गांधी मुझ पर चिल्लाने लगे. मैं डर गयी. मैं असहज हो गयी. सांसद ने कहा कि आज जो कुछ भी हुआ, वह बहुत दुखद है, ऐसा नहीं होना चाहिए. फंगनोन कोन्याक ने कहा कि उन्होंने सभापति से भी शिकायत की है. राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने स्वीकर किया कि महिला सांसद उनके पास रोते हुए आयीं और राहुल गांधी के खिलाफ लिखित शिकायत की.
संसद कोई कुश्ती का मैदान नहीं है – रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी ने आज भाजपा के दो सांसदों को धक्का दिया, जो अब अस्पताल में भर्ती हैं. राहुल गांधी के व्यवहार के लिए पूरी कांग्रेस को संसद और देश से माफ़ी मांगनी चाहिए. संसद कोई कुश्ती का मैदान नहीं है.
राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "राहुल गांधी ने आज भाजपा के दो सांसदों को धक्का दिया, जो अब अस्पताल में भर्ती हैं। राहुल गांधी के व्यवहार के लिए पूरी कांग्रेस को संसद और देश से माफ़ी मांगनी चाहिए। संसद कोई कुश्ती का मैदान नहीं है…"
(फोटो सोर्स: संसद… pic.twitter.com/ZqNlQsy5xC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2024
कांग्रेस बौखला गयी है : जे.पी. नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा कहा कि मैं विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा आज किये गये कृत्य की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पेश करना चाहता हूं. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस बौखला गयी है. राहुल गांधी ने गैर प्रजातांत्रिक तरीके से हमारे सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की. हमारे दो सांसद घायल हुए. नागालैंड की बीजेपी महिला सांसद फांगनोन कोन्याक को राहुल गांधी ने धक्का दिया. वो प्रताड़ना के बराबर है.
राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा, "मैं विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा आज किए गए कृत्य की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पेश करना चाहता हूं…." pic.twitter.com/yJPpOHz0z7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2024
अमित शाह को बचाने के लिए बीजेपी वालों ने साजिश रची
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि राहुल गांधी बीआर अंबेडकर की फोटो लेकर शांति पूर्वक जय भीम के नारे को बोलते हुए संसद में जा रहे थे. संसद में जाने से किसने रोका? हम इतने दिनों से साइड में प्रदर्शन कर रहे हैं. जो भी आ रहा है, जा रहा है, उसको पूरा रास्ता है. इन्होंने पहली बार प्रदर्शन किया और सबको रोक दिया. धक्का मुक्की और गुंडागर्दी की. अमित शाह को बचाने के लिए ये साजिश हुई है. इनसे हमने पूछा अगर आप अंबेडकर जी को चाहते हैं तो जय भीम बोलें. इनके मुंह से जय भीम का नारा क्यों नहीं निकल सकता? मैं भाजपा सांसदों को चुनौती देती हूं यहां खड़े होकर जय भीम बोलें.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "राहुल गांधी बीआर अंबेडकर की फोटो लेकर शांति पूर्वक जय भीम के नारे को बोलते हुए संसद में जा रहे थे। संसद में जाने से किसने रोका? हम इतने दिनों से साइड में प्रदर्शन कर रहे हैं। जो भी आ रहा है जा रहा है उसको पूरा रास्ता… pic.twitter.com/XZAZv24M42
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2024
कांग्रेस की हिंसा संसद तक पहुंच गयी : कंगना
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि यह शर्मनाक है. हमारे एक सांसद को टांके भी लगे हैं. डॉ बीआर अंबेडकर या संविधान के बारे में कांग्रेस ने जो झूठ फैलाया है, उसका हर बार पर्दाफाश हुआ है. उनकी हिंसा आज संसद तक पहुंच गयी है. कांग्रेस वाले धक्का-मुक्की तक उतर आये हैं.
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, "…यह शर्मनाक है। हमारे एक सांसद को टांके भी लगे हैं। डॉ बीआर अंबेडकर या संविधान के बारे में उन्होंने (कांग्रेस ने) जो झूठ फैलाया है, उसका हर बार पर्दाफाश हुआ है। उनकी हिंसा आज संसद तक पहुंच गई है…" pic.twitter.com/6l686NWSCV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2024
भाजपा के जाल में फंसने वाले नहीं : वेणुगोपाल
कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि हम भाजपा के जाल में नहीं फंसने वाले हैं. अब देश के सामने एक ही सवाल है कि देश के गृह मंत्री महान अंबेडकर जी के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? आप हमें गिरफ्तार कर सकते हैं. आप हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सकते हैं. लेकिन हम बार-बार यही सवाल पूछेंगे और यही मांग करेंगे कि अमित शाह इस्तीफा दें और माफी मांगें.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "हम उनके (भाजपा) जाल में नहीं फंसने वाले हैं। अब देश के सामने एक ही सवाल है कि देश के गृह मंत्री महान अंबेडकर जी के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?…आप हमें गिरफ्तार कर सकते हैं। आप हमारे खिलाफ FIR दर्ज कर सकते… pic.twitter.com/zVIlbhgk5E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2024
आजतक लोकतंत्र में ऐसा नहीं हुआ : गिरिराज
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सदन में धक्का मुक्की नहीं हुई है. ये अब नौटंकी कर रहे हैं, इसलिए माहौल बना रहे हैं. दो आदमी बिना धक्के के अस्पताल चले गये? ये आजतक लोकतंत्र में हुआ था? इसको कहा जायेगा कि अराजकता का माहौल बना रहे हैं.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "लोकतांत्रिक व्यवस्था में सदन में धक्का मुक्की नहीं हुई है। ये अब नौटंकी कर रहे हैं इसलिए माहौल बना रहे हैं। 2 आदमी बिना धक्के के अस्पताल चले गए? ये आजतक लोकतंत्र में हुआ था? इसको कहा जाएगा कि अराजकता का माहौल बना रहे हैं।" pic.twitter.com/IFQK1B4imV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2024
लोकतंत्र और संसद की गरिमा के लिए आज का दिन शर्मनाक : चिराग
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि आज लोकतंत्र और संसद की गरिमा के लिए शर्मनाक दिन था. जिस तरह से एलओपी (लोकसभा-राहुल गांधी) ने (बीजेपी) सांसदों को धक्का दिया..इसे अहंकार कहें या गुंडागर्दी. एक वरिष्ठ सांसद वहां मौजूद थे, उन्हें धक्का दिया गया. दो सांसद अस्पताल में हैं. राज्यसभा की महिला सांसद (एस फागनन कोन्याक) को भी धक्का दिया गया. इस तरह का व्यवहार सिर्फ आपके अहंकार को दर्शाता है, यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है.
VIDEO | Parliament protest melee: Here's what Union Minister Chirag Paswan (@iChiragPaswan) said.
"I believe that today was a shameful day for democracy and Parliament's dignity. The way in which LoP (Lok Sabha – Rahul Gandhi) pushed (BJP) MPs… call it arrogance or… pic.twitter.com/3BqXoehXMR
— Press Trust of India (@PTI_News) December 19, 2024
What's Your Reaction?