धनबाद : अयोध्या में रामलाल की प्राणप्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर मंदिरों में 11 को होगा हनुमान चालीसा पाठ

Govindpur (Dhanbad) : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की धनबाद जिला ग्रामीण इकाई की बैठक सोमवार को गोविंदपुर के धोरियो महुबनी स्थित शिव मंदिर में हुई. बैठक की अध्यक्षता विहिप के जिला उपाध्यक्ष शशिधर गोप ने की. विभाग संगठन मंत्री दीपक मंडल ने कहा कि अयोध्या के श्रीराम मंदिर की द्वितीय वर्षगांठ पौष शुक्ल द्वादशी यानी […]

Jan 7, 2025 - 05:30
 0  2
धनबाद : अयोध्या में रामलाल की प्राणप्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर मंदिरों में 11 को होगा हनुमान चालीसा पाठ

Govindpur (Dhanbad) : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की धनबाद जिला ग्रामीण इकाई की बैठक सोमवार को गोविंदपुर के धोरियो महुबनी स्थित शिव मंदिर में हुई. बैठक की अध्यक्षता विहिप के जिला उपाध्यक्ष शशिधर गोप ने की. विभाग संगठन मंत्री दीपक मंडल ने कहा कि अयोध्या के श्रीराम मंदिर की द्वितीय वर्षगांठ पौष शुक्ल द्वादशी यानी 11 जनवरी को मनाई जाएगी. इस मौके पर धनबाद जिले के सभी प्रखंडों के प्रमुख मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि मंदिरों की साफ-सफाई कर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ व सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा. साथ ही भगवान श्रीराम व भक्त हनुमान की महाआरती की जाएगी. बैठक में जिलाध्यक्ष विपिन मंडल, रोहित मंडल, विशाल मंडल, प्रभास मंडल, सुनील मंडल, सुबोध बाउरी, राजेश भंडारी, राजेन मंडल, सीमांत मंडल, सुभाष मंडल आदि उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow