धनबाद : कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह का बलियापुर में जनसंपर्क अभियान समेत 2 खबरें
Baliyapur (Dhanbad) : धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने शनिवार को बलियापुर प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान वह समर्थकों के साथ बरमुड़ी, शीतलपुर, बीरसिंहपुर, घड़बड़, बेलियाबाद समेत दर्जनों गांवों में गांवों में गईं और लोगों से समर्थन मांगा. कहा कि चुनाव में जनता का झुकाव कांग्रेस की ओर है और […]
Baliyapur (Dhanbad) : धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने शनिवार को बलियापुर प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान वह समर्थकों के साथ बरमुड़ी, शीतलपुर, बीरसिंहपुर, घड़बड़, बेलियाबाद समेत दर्जनों गांवों में गांवों में गईं और लोगों से समर्थन मांगा. कहा कि चुनाव में जनता का झुकाव कांग्रेस की ओर है और उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है. यदि वह जीत गईं, तो बलियापुर प्रखंड में व्याप्त पानी-बिजली जैसी समस्याओं का निदान करेंगी. दौरे में प्रखंड अध्यक्ष ईदू अंसारी, महिला प्रखंड अध्यक्ष सुनीता निषाद, पूर्व मुखिया खगेन महतो, आशू महतो, सुबल मल्लिक, शेख तालीम, समीरन विद, अकबर अंसारी, नसीम खान, उमाशंकर रजवार, हारून रशीद, इकलाख अंसारी, भोलानाथ भंडारी, इसराइल खान, प्रदीप पाल आदि मौजूद शामिल थे. वहीं, दूसरी ओर बेरमो विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने अपनी पत्नी और कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के लिए बेलगड़िया टाउनशिप, सुरूंगा, गोलमारा, जयरामपुर मोड़, पहाड़पुर आदि इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उनके साथ झामुमो नेता महावीर महतो, मुकेश सिंह, बुद्धेश्वर सिंह, चंडीचरण देव, निर्मल रजवार, समीर रवानी, भोला सिंह, सुदाम रजवार, धनेश्वर सिंह, बंटी सिंह, पंसस प्रताप सिंह, दीपक सिंह आदि मौजूद थे.
पूर्व विधायक ने मासस प्रत्याशी के लिए आमटाल में मांगा वोट
Baliyapur (Dhanbad) : पूर्व विधायक आनंद महतो ने धनबाद लोकसभा से मासस प्रत्याशी जगदीश रवानी के पक्ष में आमटाल व आसपास के इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया. आमटाल ब्राह्मण टोला में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे में फेल है. मंहगाई की मार से आम जनता परेशान है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. मौके पर प्रहलाद महतो, आनंदमयी पाल, शीतल दत्ता, देवाशीष पांडेय, संतोष रवानी, प्रदीप उपाध्याय, कृष्णा दा, काशीनाथ मंडल, युद्धिष्ठिर महतो आदि मौजूद थे. वहीं, मासस के केंद्रीय सचिव चंद्रदेव महतो ने बलियापुर क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : झरिया में टेंपो सवार 2 लोगों के पास से 1.32 लाख रुपए जब्त
What's Your Reaction?