धनबाद : गोपनीय रिपोर्ट नहीं बनी तो कोल इंडिया कर्मियों की लटकेगी पदोन्नति
Dhanbad : कोल इंडिया के स्थापना दिवस एक नवंबर को होने वाली कर्मचारियों की पदोन्नति इस बार फंस सकती है. क्योंकि कोल इंडिया के एक लाख से अधिक कर्मियों की अब तक वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट तैयार नहीं हो सकी है. यदि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में रिपोर्ट तैयार नहीं हुई तो पदोन्नति में परेशानी हो […] The post धनबाद : गोपनीय रिपोर्ट नहीं बनी तो कोल इंडिया कर्मियों की लटकेगी पदोन्नति appeared first on lagatar.in.
Dhanbad : कोल इंडिया के स्थापना दिवस एक नवंबर को होने वाली कर्मचारियों की पदोन्नति इस बार फंस सकती है. क्योंकि कोल इंडिया के एक लाख से अधिक कर्मियों की अब तक वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट तैयार नहीं हो सकी है. यदि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में रिपोर्ट तैयार नहीं हुई तो पदोन्नति में परेशानी हो सकती है. कोल इंडिया की ओर से बीसीसीएल, ईसीएल समेत कोल इंडिया की अन्य सहायक कंपनियों को कोल इंडिया मुख्यालय से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि लगभग 218000 कर्मियों में से मात्र 111000 कर्मियों की रिपोर्ट मिली है. अभी एक लाख कर्मियों की रिपोर्ट नहीं पहुंची है.
कोल इंडिया के महाप्रबंधक कार्मिक व औद्योगिक संबंध गौतम बनर्जी ने बताया कि सितंबर में मिली रिपोर्ट संतोषजनक नहीं है. कंपनी के दिशा निर्देशों का भी पालन नहीं किया गया. ऐसे में पदोन्नति की पूरी प्रक्रिया वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर ही की जाती है. कोल इंडिया ने अक्टूबर के अंत तक हर हाल में रिपोर्ट मांगी है. साथ ही उन अधिकारियों की जानकारी भी मांगी है, जिन पर रिपोर्ट बनवाने की जिम्मेदारी थी. उम्मीद की जा रही है कि सख्ती के बाद गोपनीय रिपोर्ट मुख्यालय तक पहुंच जाएगी.
यह भी पढ़ें : धनबाद : झारखंड का समुचित विकास होने तक चैन से नहीं बैठेंगे- चिराग
The post धनबाद : गोपनीय रिपोर्ट नहीं बनी तो कोल इंडिया कर्मियों की लटकेगी पदोन्नति appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?