धनबाद : गोपीनाथपुर कोलियरी में दोनों पक्षों का धरना जारी, विधायक अरूप भी पहुंचे

Nirsa : ईसीएल मुगमा क्षेत्र की गोपीनाथपुर कोलियरी की आउटसोर्सिंग कंपनी रेवेन्यू शेयरिंग में कार्यरत स्थानीय बेरोजगारों के नियोजन की मांग पर दोनों पक्षों का धरना गुरुवार को भी जारी रहा. भाकपा माले समर्थित निरसा बेरोजगार संघर्ष समिति व भाजपा समर्थित गोपीनाथपुर कोलियरी बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के लोग अलग-अजग धरना दे रहे हैं. निरसा बेरोजगार […]

Dec 20, 2024 - 05:30
 0  1
धनबाद : गोपीनाथपुर कोलियरी में दोनों पक्षों का धरना जारी, विधायक अरूप भी पहुंचे

Nirsa : ईसीएल मुगमा क्षेत्र की गोपीनाथपुर कोलियरी की आउटसोर्सिंग कंपनी रेवेन्यू शेयरिंग में कार्यरत स्थानीय बेरोजगारों के नियोजन की मांग पर दोनों पक्षों का धरना गुरुवार को भी जारी रहा. भाकपा माले समर्थित निरसा बेरोजगार संघर्ष समिति व भाजपा समर्थित गोपीनाथपुर कोलियरी बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के लोग अलग-अजग धरना दे रहे हैं. निरसा बेरोजगार संघर्ष समिति के धरना में पहुंचे विधायक अरूप चटर्जी ने धरनार्थियों का हौसला बढ़ाया. कहा कि कंपनी हठधर्मिता पर उतर आई है. वह गुंडा व आपराधिक तत्वों के सहारे कोलियरी चलाना चाहती है, लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार समेत आसपास के ग्रामीणों को अन्य सुविधाएं देनी होंगी.

भाजपा समर्थित धरनार्थियों का मनोबल बढ़ाने पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, जिप सदस्य संजय सिंह पिंटू, भाजपा नेता मुन्ना सिंह पहुंचे. अपर्णा ने कहा कि लोगों की मांगें जायज हैं. कंपनी प्रबंधन को प्रभावित पंचायतों के स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन देना होगा.

यह भी पढ़ें : धनबाद: अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली, रिम्स रेफर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow