धनबाद : गोविंदपुर में उद्योगपति की कार पर मोबिल फेंक लूटने का प्रयास, बाल-बाल बचे
अपराधियों ने रतनपुर तक पीछा किया, महेश भुवानिया ने नहीं रोकी कार Govindpur (Fhanbad) : गोविंदपुर बाजार में सरकारी अस्पताल के आगे जीटी रोड पर गुरुवार की शाम बाइक सवार तीन अपराधियों ने पवन उद्योग आमाघाटा के संचालक महेश भुकानिया को लूटने की कोशिश की. अपराधियों ने उनकी कार पर मोबिल फेंक दिया और आग […]


अपराधियों ने रतनपुर तक पीछा किया, महेश भुवानिया ने नहीं रोकी कार
Govindpur (Fhanbad) : गोविंदपुर बाजार में सरकारी अस्पताल के आगे जीटी रोड पर गुरुवार की शाम बाइक सवार तीन अपराधियों ने पवन उद्योग आमाघाटा के संचालक महेश भुकानिया को लूटने की कोशिश की. अपराधियों ने उनकी कार पर मोबिल फेंक दिया और आग लग गई है, आग लग गई है कहते हुए रतनपुर तक पीछा किया. लेकिन भुवानिया ने उनकी मंशा भांप ली और कार नहीं रोकी, आगे बढ़ते चले गए. इस तरह अपराधियों के मंसूबे पर पानी फिर गया. उद्योगपति ने बताया कि वह शाम करीब 7 बजे अपनी फैक्ट्री से बराकर जाने के लिए निकले थे. गोविंदपुर ऊपर बाजार मोड़ से बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनका पीछा करना शुरू किया. गोविंदपुर बाजार में उनकी गाड़ी पर मोबिल फेंक दिया. फिर, शोर मचाते हुए पीछा करने लगे. लेकिन उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी.
ज्ञात हो कि इसके पूर्व बुधवार को भी अपराधियों ने गोविंदपुर सुभाष चौक के समीप टुंडी रोड पर आसनसोल के व्यापारी गोपाल लुहारका की गाड़ी पर मोबाइल फेंक दिया और आग लगने का शोर मचाकर कर उनका बैग झपटकर भाग गए थे. गोविंदपुर के ही व्यवसायी सुभाष मित्तल के साथ भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद ने बताया कि गोविंदपुर जीटी रोड इलाके में इस तरह का एक गैंग सक्रिय है. पुलिस उनका पता लगा रही है. गिरोह का खुलासा जल्द कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : बोकारो : तालाब में डूबे तीनों बच्चों के परिजनों को मिलेंगे 4-4 लाख रुपये
What's Your Reaction?






