धनबाद : गोविंदपुर में एनएच किनारे पड़ा मिला बुजुर्ग का शव, ठंड से मौत की आशंका
Govindpur (Dhanbad) : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के मोहन पेट्रोल पंप के सामने जीटी रोड (एनएच-2) किनारे सोमवार की सुबह एक विक्षिप्त व्यक्ति का शव पड़ा मिला. बताया गया कि उक्त व्यक्ति पिछले कई दिनों से इलाके में घूम रहा था. वह शारीरिक रूप से काफी कमजोर हो गया था. आसपास के लोगों ने आशंका जताई […]
Govindpur (Dhanbad) : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के मोहन पेट्रोल पंप के सामने जीटी रोड (एनएच-2) किनारे सोमवार की सुबह एक विक्षिप्त व्यक्ति का शव पड़ा मिला. बताया गया कि उक्त व्यक्ति पिछले कई दिनों से इलाके में घूम रहा था. वह शारीरिक रूप से काफी कमजोर हो गया था. आसपास के लोगों ने आशंका जताई कि ठंड लग जाने से उसकी मौत हो गई. मृतक की उम्र करीब 60 वर्ष बताई जाती है. समाजसेवी नंदलाल अग्रवाल, मुखिया प्रतिनिधि जयजीत मुखर्जी, गोविंद राय, संतोष कुमार, अजय गुप्ता आदि के सहयोग से खुदिया नदी घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
यह भी पढ़ें : बिहार : कोर्ट ने प्रशांत किशोर को अब बिना शर्त जमानत दे दी, जेल से बाहर आये…
What's Your Reaction?