धनबाद : चुनाव को लेकर तोपचांची सीओ व बीडीओ ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक
Topchanchi : विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही धनबाद जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई. इसे लेकर तोपचांची प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी व सीओ डॉ संजय कुमार सिंह ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. दोनों पदाधिकारियों ने राजनीतिक दलों को […] The post धनबाद : चुनाव को लेकर तोपचांची सीओ व बीडीओ ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक appeared first on lagatar.in.

Topchanchi : विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही धनबाद जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई. इसे लेकर तोपचांची प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी व सीओ डॉ संजय कुमार सिंह ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. दोनों पदाधिकारियों ने राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता की जानकारी देते हुए कहा कि इसका पालन हर हाल में करना होगा. चुनाव आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें. इससे संबंधित कोई भी जानकारी निर्वाचन कार्यालय या संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार सक्षक अधिकारी की अनुमति के बिना उसकी निजी भूमि, भवन व परिसर की दीवारों आदि पर झंडा,बैनर, नारा आदि नहीं लिख सकता है. बैठक में निवास तिवारी, प्रमोद महतो, जीतेन्द्र पाण्डेय, संतोष महतो, परशुराम महतो, जगदीश महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : पटना: तरारी सीट से एसके सिंह होंगे जनसुराज के उम्मीदवार
The post धनबाद : चुनाव को लेकर तोपचांची सीओ व बीडीओ ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






