धनबाद : जमीन से अचानक निकलने लगा काला धुंआ, इलाके में हड़कंप
Tetulmari : बीसीसीएल कतरास क्षेत्र संख्या चार के पाण्डेडीह 6 नम्बर वेस्ट मोदीडीह उत्खनन परियोजना के समीप रविवार को काले धुंए के साथ आग की लपटें निकलने लगी. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. हवा जैसे जैसे तेज हो रही थी, धुआं भी बढता जा रहा था.धुआं से आग की लपटें निकल रही थीं. […]
Tetulmari : बीसीसीएल कतरास क्षेत्र संख्या चार के पाण्डेडीह 6 नम्बर वेस्ट मोदीडीह उत्खनन परियोजना के समीप रविवार को काले धुंए के साथ आग की लपटें निकलने लगी. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. हवा जैसे जैसे तेज हो रही थी, धुआं भी बढता जा रहा था.धुआं से आग की लपटें निकल रही थीं. कुछ लोगों के अनुसार पूर्व में भी इस परियोजना से इस तरह की घटना घटी है. घटना से आसपास में रह रहे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. कुछ समय बाद सूचना पाकर वेस्ट मोदीडीह प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. प्रबंधन के निर्देश पर ओबी गिराकर धुआं स्थल को पूर्ण रूप से बंद कर दिया.लोगों ने कहा कि शनिवार की रात धुंआ निकल रहा था, जो सुबह तेज हो गया. इसकी जानकारी वेस्ट मोदीडीह कोलियरी प्रबंधन को दे दी गई है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ का अभिनंदन किया
What's Your Reaction?