धनबाद जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी
Dhanbad : धनबाद डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने जिले की सभी छह सीटों पर विधानसभा चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी. धनबाद जिले में दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. डीसी ने पत्रकार वार्ता में विस्तृत चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट […] The post धनबाद जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी appeared first on lagatar.in.
Dhanbad : धनबाद डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने जिले की सभी छह सीटों पर विधानसभा चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी. धनबाद जिले में दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. डीसी ने पत्रकार वार्ता में विस्तृत चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट में नामांकन की तैयारी पूरी कर ली है. कलेक्ट्रेट के सामने विधानसभा वार हेल्प डेस्क बनाए गए हैं, जहां से अभ्यर्थी जमानत राशि जमा कर नामांकन पत्र खरीद सकते हैं. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए जमानत की राशि 10 हजार रुपए, जबकि अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 5000 रुपए है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है. रविवार को नामांकन प्रक्रिया बंद रहेगी. नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को होगी. एक नवंबर को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है. मतदान 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. मतगणना 23 नवंबर को होगी.
डीसी ने बताया कि सिंदरी विधानसभा के लिए अभ्यर्थी कलेक्ट्रेट के ग्राउंड फ्लोर पर कमरा नंबर 4 में निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता विनोद कुमार के पास, जबकि निरसा विधानसभा के लिए कलेक्ट्रेट के ग्राउंड फ्लोर पर कमरा नंबर 24 में निर्वाची पदाधिकारी एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. धनबाद विधानसभा के लिए अभ्यर्थी कलेक्ट्रेट के पहले फ्लोर पर कमरा नंबर 116 में निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ राजेश कुमार, झरिया विधानसभा के लिए कमरा नंबर 108 में निर्वाची पदाधिकारी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, टुंडी विधानसभा के लिए कमरा नंबर 112 में निर्वाची पदाधिकारी एलआरडीसी दिलीप कुमार महतो तथा बाघमारा विधानसभा के लिए अभ्यर्थी तीसरे तल्ले पर कमरा नंबर 303 में निर्वाची पदाधिकारी निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
नामांकन के दौरान मेमको मोड़ तक वाहनों की नो एंट्री
डीसी ने बताया कि लोकसभा की तरह विधानसभा चुनाव में भी नामांकन के दौरान सुबह 11 से दिन के 3 बजे तक मेमको मोड़ तक वाहनों की नो इंट्री रहेगी. केवल अभ्यर्थी के तीन वाहनों को कलेक्ट्रेट के मेन गेट तक आने की अनुमति रहेगी. उन्होंने बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले के सभी इंटर स्टेट व इंटर डिस्ट्रिक्ट चेकनाका सक्रिय कर दिए गए हैं. मंगलवार से 63 स्टैटिक सर्विलांस टीमें मुस्तैद कर दी गई हैं. चुनाव को धन-बल या अन्य माध्यम से प्रभावित करने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा.
निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन तैयार : एसएसपी
पत्रकारवार्ता में एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैँ. चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने 22 लाख रुपए व विभिन्न चेकपोस्टों पर 30 लख रुपए जब्त किए गए हैं. 650 लीटर अवैध शराब भी बरामद की गई है. एसएसपी ने बताया कि जिले में 1224 लोगों को आर्म्स लाइसेंस निर्गत है, जिसमें से 496 लोगों ने अपने हथियार जमा करा दिए हैं. शेष लोगों को 24 अक्टूबर तक अपने थाना में हथियार जमा करने का निर्देश दिया गया है. तय तिथि तक हथियार जमा नहीं करने वालों का आर्म्स लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : लॉरेंस बिश्नोई को महाराष्ट्र विस चुनाव लड़ने का मिला ऑफर, इस पार्टी ने जताया भरोसा
The post धनबाद जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?