धनबाद : झारखंड में सरकार बदलने का समय आ गया है- मेघवाल

Maithon : झारखंड में चुनावी बिगुल बजने के साथ ही भाजपा चुनावी मैदान में जोरशोर से उतर गई है. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रबुद्ध जन सम्मेलन बुधवार को चिरकुंडा के टाउन हॉल में हुआ, जिसमें केंद्रीय कानून, सांस्कृतिक व संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए. उन्होंने अपने संबोधन में […] The post धनबाद : झारखंड में सरकार बदलने का समय आ गया है- मेघवाल appeared first on lagatar.in.

Oct 16, 2024 - 17:30
 0  2
धनबाद : झारखंड में सरकार बदलने का समय आ गया है- मेघवाल

Maithon : झारखंड में चुनावी बिगुल बजने के साथ ही भाजपा चुनावी मैदान में जोरशोर से उतर गई है. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रबुद्ध जन सम्मेलन बुधवार को चिरकुंडा के टाउन हॉल में हुआ, जिसमें केंद्रीय कानून, सांस्कृतिक व संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए. उन्होंने अपने संबोधन में राज्य की हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि सरकार ने लोगों को सिर्फ छलने का काम किया है. पिछले चुनाव में जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया है. अब राज्य में सरकार बदलने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में महिलाओं की भारी उपस्थिति से यह साफ है कि विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भूमिका अहम होगी. केन्द्र की मोदी सरकार गरीबों व असहायों के काम कर रही है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जाति के लोगों ने अहम भूमिका निभाते हुए भाजपा को विजय दिलाई है. इसके बाद से सभी दलों की नजर अनुसूचित जाति के वोटरों पर टिकी है.

उन्होंने कहा कि ऐसे में अनुसूचित जाति के लोगों को सजग रहने की जरूरत है और एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करें. उन्होंने जम्मू-काश्मीर में धारा 370 हटने के बाद बदली हुई स्थिति का जिक्र किया. कहा कि मोदी सरकार ने इस धारा को हटाकर भारत के लोगों को जम्मू काश्मीर में नौकरी करने का रास्ता खुलवाया है. इससे पहले केंद्रीय मंत्री मेघवाल हेलीकॉप्टर से केएफएस मैदान पहुंचे. यहां पर भाजपा धनबाद जिला ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्हें काफिले के साथ चिरकुंडा टाउन हॉल लाया गया, जहां उनका स्वागत पारंपरिक आदिवासी नृत्य से किया गया.

यह भी पढ़ें : हमारे एजेंडे में सिर्फ और सिर्फ विकास हैः नीतीश कुमार

The post धनबाद : झारखंड में सरकार बदलने का समय आ गया है- मेघवाल appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow