धनबाद : डीसी, एसएसपी ने भगवान बिरसा मुंडा को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
Dhanbad : धनबाद कोयलांचल में रविवार को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 124वीं पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनाई गई. बैंक मोड़ स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर डीसी माधवी मिश्रा, एसएसपी एचपी जनार्दनन समेत अन्य अधिकारियों ने फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. डीसी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा देश की संस्कृति के संरक्षक थे. […]
Dhanbad : धनबाद कोयलांचल में रविवार को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 124वीं पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनाई गई. बैंक मोड़ स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर डीसी माधवी मिश्रा, एसएसपी एचपी जनार्दनन समेत अन्य अधिकारियों ने फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. डीसी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा देश की संस्कृति के संरक्षक थे. जल, जंगल और जमीन की रक्षा करने के लिए लोगों को प्रेरित किया और उनके कर्म और धर्म को समझाया. साथ ही ज्ञान का उजियारा भी फैलाया. उन्होंने पारंपरिक भूमि अधिकारों, सांस्कृतिक, धार्मिक आस्थाओं के संरक्षण के लिए अंग्रेजी शासन के खिलाफ अदम्य संघर्ष किया. मौके पर सिटी एसपी अजीत कुमार, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, संतोषिनी मुर्मू, कार्यपालक दंडाधिकारी रवीन्द्र नाथ ठाकुर, जिला नाजिर आनंद कुमार, शहीद बिरसा मुंडा स्मारक स्मृति संचालन समिति के संयोजक महादेव हांसदा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : अवैध बालू लदे 3 ट्रैक्टर व एक हाइवा जब्त
What's Your Reaction?