धनबाद : ड्यूटी के दौरान बीसीसीएल कर्मी की मौत, नौकरी की मांग को लेकर हंगामा

वार्ता में मृतक के बड़े को पुत्र को मिला प्रोविजन नियुक्ति पत्र Madhuban (Katras) : बीसीसीएल के सिनीडीह रीजनल स्टोर में असिटेंट ऑटो सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत शेख मुख्तार (58 वर्ष) की मंगलवार को डयूटी के दौरान मौत हो गई. आश्रित को नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर खरखरी बस्ती व क्लॉनी के […]

May 29, 2024 - 05:30
 0  5
धनबाद : ड्यूटी के दौरान बीसीसीएल कर्मी की मौत, नौकरी की मांग को लेकर हंगामा

वार्ता में मृतक के बड़े को पुत्र को मिला प्रोविजन नियुक्ति पत्र

Madhuban (Katras) : बीसीसीएल के सिनीडीह रीजनल स्टोर में असिटेंट ऑटो सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत शेख मुख्तार (58 वर्ष) की मंगलवार को डयूटी के दौरान मौत हो गई. आश्रित को नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर खरखरी बस्ती व क्लॉनी के दर्जनों लोगों ने गोविंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचकर शव के साथ प्रदर्शन किया. काफी देर तक हंगामा भी किया. क्षेत्रीय प्रबंधन व यूनियन प्रतिनिधियों के बीच वार्ता के बाद मामला शांत हुआ. शेख मुख्तार पहली पाली में सिनीडीह रिजनल स्टोर से वाहन से मशीन लाने के लिए पश्चिम बंगाल गया हुआ था. दोपहर बाद करीब 3:45 बजे वह मशीन लेकर सिनीडीह स्टोर पहुंचा. पहुंचने के साथ ही सीने में दर्द की बात कहते हुए वह बेहोश हो गया. स्टोर के कर्मी आनन-फानन में उसे धनबाद सेंट्रल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

खरखरी बस्ती व क्लॉनी में मौत की खबर पहुंचते ही बड़ी संख्या में लोग शाम करीब 6 बजे शव लेकर परिजनों के साथ गोविंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे और आश्रित को नियोजन व मुआवजा की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. प्रबंधन की चुप्पी से लोग आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा किया. बाद में संयुक्त मोर्चा के यूनियन प्रतिनिधियों के साथ क्षेत्रीय कार्यालय में प्रबंधन की वार्ता हुई, जिसमें प्रबंधन ने मृतक के बड़े पुत्र शेख मंजर को तत्काल प्रोजिनल नियोजन पत्र व नियमानुसार मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ. वार्ता में प्रबंधन की और से क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अमित महतो, सिनीडीह स्टोर के एचओडी प्रशांत कुमार, प्रशासनिक पदाधिकारी अंकित श्रीवास्तव तथा यूनियन की ओर से शेख रहीम, राजीव रंजन त्रिवेदी, शेख गुड्डू, शेख डब्लू, पप्पू सिंह, खरखरी मुखिया कुंदन रजक आदि शामिल थे.

यह भी पढ़ें : गिरिडीह : पीरटांड़ में चिरकी पुल के पास बाइक सवार युवकों से 50 हजार की लूट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow