धनबाद : ढुल्लू ने रामराज मंदिर में माथा टेक पहनी विजयश्री की माला
दिन भर अपने घर पर रहे, चिटाही में उमड़ा समर्थकों का हुजूम Katras/Barora : धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने मंगलवार की शाम अपने पैतृक गांव चिटाही स्थित रामराज मंदिर में माथा टेका. पुजारी से विजयश्री की माला पहन कर शाम चार बजे मतगणना स्थल कृषि बाजार समिति बरवाअड्डा के लिए रवाना […]
दिन भर अपने घर पर रहे, चिटाही में उमड़ा समर्थकों का हुजूम
Katras/Barora : धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने मंगलवार की शाम अपने पैतृक गांव चिटाही स्थित रामराज मंदिर में माथा टेका. पुजारी से विजयश्री की माला पहन कर शाम चार बजे मतगणना स्थल कृषि बाजार समिति बरवाअड्डा के लिए रवाना हुए. ढुल्लू महतो ने रामराज मंदिर में भगवान राम और माता सीता की प्रतिमा को दंडवत प्रणाम किया. साथ ही मंदिर में विभिन्न देवी देवताओं व पुजारियों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया. वह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त लग रहे थे.
इससे पहले ढुल्लू दिन भर चिटाही स्थित अपने आवास से ही समर्थकों से मतगणना की जानकारी फोन व टीवी के माध्यम से लेते रहे. एक लाख से अधिक मतों से बढ़त मिलने के बाद ढुल्लू ने धनबाद के लिए रवाना होने से पहले पत्नी व परिजनों के फोटो खिंचवाई. इसके बाद रामराज मंदिर में माथा टेका. उनका काफिला हीरक रोड होते हुए मां लीलोरी मंदिर पहुंचा. मंदिर में माथा टेकने के बाद वह मतगणना स्थल के लिए रवाना हुए. चिटाही स्थित ढुल्लू महतो के आवास पर सुबह से ही समर्थकों का मजमा लगा रहा. रुक-रुक कर आतिशबाजी भी होती रही.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : कल्पना सोरेन को मिला जीत का प्रमाणपत्र
What's Your Reaction?