धनबाद : तोपचांची पुलिस ने रास्ता भटके व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल
Topchanchi : तोपचांची थाना क्षेत्र के वाटर बोर्ड ओवरब्रिज पर गुरुवार की रात एक व्यक्ति अपने शरीर पर बिचाली डाल कर सोया हुआ मिला. व्यक्ति की पहचान धर्मेंद्र कुमार प्रजापति यूपी फतेहपुर निवासी के रूप में हुई. वह घर से काम की तलाश में निकला था, लेकिन काम नहीं मिलने के बाद वह रास्ता भटक […] The post धनबाद : तोपचांची पुलिस ने रास्ता भटके व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल appeared first on lagatar.in.
Topchanchi : तोपचांची थाना क्षेत्र के वाटर बोर्ड ओवरब्रिज पर गुरुवार की रात एक व्यक्ति अपने शरीर पर बिचाली डाल कर सोया हुआ मिला. व्यक्ति की पहचान धर्मेंद्र कुमार प्रजापति यूपी फतेहपुर निवासी के रूप में हुई. वह घर से काम की तलाश में निकला था, लेकिन काम नहीं मिलने के बाद वह रास्ता भटक कर तोपचांची पहुंच गया और ठंड से बचने के लिए अपने शरीर पर बिचाली डाल कर एनएच के ओवरब्रिज पर सो गया. ओवरब्रिज पर सोए व्यक्ति को देख पुलिस उसके पास गई और जगाकर पूछताछ की. उसकी तबीयत खराब थी. पूरी जानकारी लेने के बाद पुलिस ने उसे साहोबहियार स्थित सीएचसी में इलाज के भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : मेहरमा में स्कूल का ताला तोड़ कंप्यूटर समेत लाखों का सामान चोरी
The post धनबाद : तोपचांची पुलिस ने रास्ता भटके व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?