धनबाद : तोपचांची में बैंक मैनेजर की कार पोल से टकराई, बाल-बाल बचे मैनेजर
Topchanchi : इलाहाबाद बैंक गोमो शाखा के सहायक मैनेजर नवीन की कार शनिवार की देर शाम तोपचांची भुइयां चितरो स्थित ट्रांसफॉर्मर के पोल से टकरा गई. दुर्घटना में सहायक मैनेजर बाल-बाल बच गए. कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार सहायक मैनेजर गोमो से तोपचांची की ओर जा […]
Topchanchi : इलाहाबाद बैंक गोमो शाखा के सहायक मैनेजर नवीन की कार शनिवार की देर शाम तोपचांची भुइयां चितरो स्थित ट्रांसफॉर्मर के पोल से टकरा गई. दुर्घटना में सहायक मैनेजर बाल-बाल बच गए. कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार सहायक मैनेजर गोमो से तोपचांची की ओर जा रहे थे. ग्रामीणों के अनुसार, कार चला रहे सहायक मैनेजर मोबाइल पर व्यस्त थे. तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई. सूचना मिलते ही तोपचांची थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल की.
What's Your Reaction?