धनबाद : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म मामले का आरोपी दोषी करार

Dhanbad : शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में कोर्ट ने गुरुवार को अपना फैसला सुनाया. धनबाद के पोक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रभाकर सिंह की अदालत ने मामले के नामजद आरोपी श्रवण कुमार महतो को दोषी करार दिया है. अदालत ने सजा के बिंदु पर सुनवाई […] The post धनबाद : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म मामले का आरोपी दोषी करार appeared first on lagatar.in.

Jul 26, 2024 - 05:30
 0  5
धनबाद : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म मामले का आरोपी दोषी करार

Dhanbad : शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में कोर्ट ने गुरुवार को अपना फैसला सुनाया. धनबाद के पोक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रभाकर सिंह की अदालत ने मामले के नामजद आरोपी श्रवण कुमार महतो को दोषी करार दिया है. अदालत ने सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए शुक्रवार की तारीख निर्धारित की है. आरोपी श्रवण कुमार महतो फरार है.  पीड़िता की मां की शिकायत पर बरवाअड्डा थाने में प्रथमिकी दर्ज की गई थी.प्राथमिकी के मुताबिक, 22मार्च 2023 को जब पीड़िता घर में अकेली थी, तभी श्रवण कुमारा वहां पहुंचा और उसे बहला फुसला कर अपने साथ ले गया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि श्रवण उसे बस से कोडरमा, फिर वहां से भुवनेश्वर ले गया. वहां उसके साथ जबरन मंदिर में शादी की और दुष्कर्म किया. अनुसंधान के बाद पुलिस ने 24 मार्च 2023 को श्रवण कुमार के विरुद्ध आरोपपत्र दायर किया था. सुनवाई के दौरान श्रवण फरार हो गया, जिसकी अनुपस्थिति में अदालत ने उसे दोषी करार दिया. अभियोजन ने इस मामले में पांच गवाहों का परीक्षण कराया था.

यह भी पढ़ें : धनबाद : विधायक पूर्णिमा सिंह ने किया झरिया व जोरापोखर थाना भवन का उद्घाटन

The post धनबाद : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म मामले का आरोपी दोषी करार appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow