धनबाद : पंचायत प्रतिनिधियों ने निरसा प्रखंड कार्यालय में चल रहा निर्माण कार्य रोका

निर्माण में घटिया सामर्गी के इस्तेमाल का लगाया आरोप Maithon : निरसा प्रखंड कार्यालय परिसर में कर्मचारियों के लिए आवासीय परिसर का निर्माण हो रहा है. प्रखंड प्रमुख आशा कुमारी व उप प्रमुख उमा देवी के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों ने शनिवार को निर्माण कार्य बंद करा दिया. इस दौरान ठेकेदार के कर्मचारियों के साथ […]

Jun 9, 2024 - 05:30
 0  7
धनबाद : पंचायत प्रतिनिधियों ने निरसा प्रखंड कार्यालय में चल रहा निर्माण कार्य रोका

निर्माण में घटिया सामर्गी के इस्तेमाल का लगाया आरोप

Maithon : निरसा प्रखंड कार्यालय परिसर में कर्मचारियों के लिए आवासीय परिसर का निर्माण हो रहा है. प्रखंड प्रमुख आशा कुमारी व उप प्रमुख उमा देवी के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों ने शनिवार को निर्माण कार्य बंद करा दिया. इस दौरान ठेकेदार के कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की भी की. पंचायत प्रतिनिधियों का आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है.  प्रशासन ने निर्माण कार्य का प्राक्कलन भी उन्हें उपलब्ध नहीं कराया है. सूचना मिलते ही निरसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की.

यह है मामला

निरसा प्रखंड प्रमुख आशा कुमारी एवं उप प्रमुख उमा देवी ने बताया कि  निर्माण में घटिया स्तर का बालू व नाममात्र का सीमेंट मिलाकर ढलाई की जा रही है. छड़ की क्वालिटी भी काफी निम्न है. एक महीने पहले ही ठेकेदार को एस्टीमेट की कॉपी देने को कहा गया था, लेकिन उपलब्ध नहीं कराया. सच्चाई पर पर्दा डालने के लिए ठेकेदार रात के अंधेरे में निर्माण कार्य करवाता है.  उन्होंने कहा कि जब तक विभागीय स्तर पर निर्माण की गुणवत्ता की जांच नहीं की जाती,  काम बंद रहेगा.  इस संबंध में पूछे जाने पर ठेकेदार नितेश सिंह ने दूरभाष पर बताया कि निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुसार हो रहा है. कहीं कोई अनियमितता नहीं बरती जा रही. मौके पर पंचायत समिति सदस्य मिलोनी बास्की, रोहित बाउरी, सुरेंद्र टुडू, मल्लेश्वरी यादव, सूरज रविदास, चरित्रर यादव आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : साहिबगंज : बोरियो में बाइक व ऑटो में भिड़ंत, 7 लोग घायल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow