धनबाद : पत्नी को लाने ससुराल गए युवक की जमकर पिटाई, अस्पताल में भर्ती

गोधर के पहाड़ी गोदाम की घटना Dhanbad : पत्नी को लाने ससुराल गए युवक की पिटाई का अजीबो- गरीब मामला सामने आया है. घटना गोधर के पहाड़ी गोदाम की है. अपनी पत्नी को लाने ससुराल गए  राजगंज थाना क्षेत्र के मैराकुल्ही निवासी अमित कुमार दास की ससुरालवालों ने जमकर पिटाई कर दी. उसे गंभीर स्थिति […]

May 28, 2024 - 17:30
 0  6
धनबाद : पत्नी को लाने ससुराल गए युवक की जमकर पिटाई, अस्पताल में भर्ती

गोधर के पहाड़ी गोदाम की घटना

Dhanbad : पत्नी को लाने ससुराल गए युवक की पिटाई का अजीबो- गरीब मामला सामने आया है. घटना गोधर के पहाड़ी गोदाम की है. अपनी पत्नी को लाने ससुराल गए  राजगंज थाना क्षेत्र के मैराकुल्ही निवासी अमित कुमार दास की ससुरालवालों ने जमकर पिटाई कर दी. उसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल धनबाद में भर्ती कराया गया है. बताया गया अमित कुमार दास की ससुराल गोधर स्थित पहाड़ी गोदाम में है. वह मंगलवार को पत्नी जया कुमारी को लाने के अपने पिता माणिकलाल दास के साथ गोधर गया था. अमित ने बताया कि ससुराल पहुंचते ही ससुराल वालों ने उनलोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसमें उसे गहरी चोट लगी है. उसने घटना की सूचना केंदुआडीह थाना को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने ले गई और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

घायल अमित कुमार ने केंदुआडीह पुलिस पर भी अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. पिता मणिलाल दास ने मीडिया को बताया कि उसके बेटे की शादी 3 जनवरी 2018 को गोधर निवासी जया कुमारी के साथ हुई थी. दोनों ने प्रेम विवाह किया था. दोनों से एक बच्ची भी है. जया कुमारी कुछ दिन पहले अपने मायके चली गई थी. सोमवार को वह अपने बेटे के साथ बहू को लाने के लिए गोधर गए हुए थे. वहां बेटे के ससुराल वालों ने उनके साथ मारपीट की.

यह भी पढ़ें : धनबाद : रईसजादों के बिगड़ैल बेटे रात में करते थे छिनतई, पुलिस ने 3 को दबोचा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow