धनबाद : पुलिस से बचने को बराकर नदी में कूदा, डूबने से मौत

Tundi  : टुंडी थाना क्षेत्र के बराकर नदी स्थित लाहरबाड़ी घाट पर सोमवार की अहले सुबह मधुरुषा कटचिरा निवासी दर्शन मंडल (42 वर्ष) का शव बरामद किया गया. बताया गया कि रविवार को दर्शन मंडल की गांव के ही एक व्यक्ति साथ जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. दूसरे पक्ष के लोगों ने दर्शन […] The post धनबाद : पुलिस से बचने को बराकर नदी में कूदा, डूबने से मौत appeared first on lagatar.in.

Sep 3, 2024 - 05:30
 0  3
धनबाद : पुलिस से बचने को बराकर नदी में कूदा, डूबने से मौत

Tundi  : टुंडी थाना क्षेत्र के बराकर नदी स्थित लाहरबाड़ी घाट पर सोमवार की अहले सुबह मधुरुषा कटचिरा निवासी दर्शन मंडल (42 वर्ष) का शव बरामद किया गया. बताया गया कि रविवार को दर्शन मंडल की गांव के ही एक व्यक्ति साथ जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. दूसरे पक्ष के लोगों ने दर्शन मंडल के खिलाफ टुंडी थाना में मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस रविवार की शाम दर्शन मंडल के घर पूछताछ करने पहुंची. पुलिस को देख दर्शन मंडल भागने लगा और पुलिस से बचने के लिए घर के समीप स्थित बराकर नदी में कूद गया. सोमवार की सुबह उसका नदी किनारे पड़ा मिला. खबर पाकर घटनास्थल पर परिजनों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और घटना की सूचना टुंडी पुलिस को दी गई. टुंडी, पूर्वी टुंडी व मनियाडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. परिजन व ग्रामीणों ने शव को नदी से उठाने का विरोध कर किया. परिजनों का कहना था कि पुलिस के डर से भागने के क्रम में दर्शन मंडल की नदी में डूबकर मौत हो गई. वे दर्शन मंडल की मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहरा रहे थे. मौके पर पहुंचे टुंडी के सीओ जीतेंद्र प्रसाद,  टुंडी थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो, मनियाडीह थाना प्रभारी शिव कुमार ने ग्रामीणों को काफी समझाया. 30 हजार रुपए नकद और सरकारी प्रावधान के अनुसार परिवार को सहायता राशि व लाभ देने के आश्वासन पर परिजन माने और शव को नदी से उठाने दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया.

इधर, टुंडी थाना प्रभारी असीम कमल टूनो ने कहा कि दर्शन मंडल की बराकर नदी में डूबने से मौत हो गई है. पूरे मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. झारखंड जनहित मोर्चा के अध्यक्ष माना पाठक ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सीओ से पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें : गांडेय में सांप काटने से बच्ची की मौत II समेत गिरिडीह की 3 खबरें

The post धनबाद : पुलिस से बचने को बराकर नदी में कूदा, डूबने से मौत appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow