धनबाद : बंद के दौरान कई दुकानों में तोड़फोड़, झरिया से 24 बंद समर्थक गिरफ्तार
Dhanbad : एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमिलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बुधवार को आहूत भारत बंद धनबाद में असरदार रहा. सुबह दस बजे के बाद धनबाद के विभिन्न इलाकों में बंद समर्थकों ने सड़क जाम कर दी. शहरी व ग्रामीण इलाकों में घंटों आवागमन बाधित रहा. कई स्थानों पर जबरन दुकानें बंद कराई […] The post धनबाद : बंद के दौरान कई दुकानों में तोड़फोड़, झरिया से 24 बंद समर्थक गिरफ्तार appeared first on lagatar.in.
Dhanbad : एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमिलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बुधवार को आहूत भारत बंद धनबाद में असरदार रहा. सुबह दस बजे के बाद धनबाद के विभिन्न इलाकों में बंद समर्थकों ने सड़क जाम कर दी. शहरी व ग्रामीण इलाकों में घंटों आवागमन बाधित रहा. कई स्थानों पर जबरन दुकानें बंद कराई गईं. इसको लेकर विवाद भी हो गया. सरायढेला स्थित डोमिनोज सेंटर पर पहुंचकर बंद समर्थकों ने तोड़फोड़ की. वहीं, कतरास के श्यामडीह में दुकानदार की पिटाई कर दी गई. पुलिस की हस्तक्षेप से दुकानदार को भीड़ से बचाया गया. झरिया पुलिस ने बस्ताकोला में सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे दो दर्जन से अधिक समर्थकों को गिरफ्तार कर थाने ले गई. इधर, धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शनकारी कुछ देर के लिए उग्र हो गए थे. उधर से गुजर रहे एसडीओ की गाड़ी को बंद समर्थकों ने रोक दिया. बाघमारा इलाके में भी बंद असरदार रहा. वैसे, पूरे जिले में दोपहर के बाद स्थिति सामान्य हो गई.
यह भी पढ़ें : गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव ने अपने पक्ष में गवाही दिलाने दो युवकों का कराया था अपहरण
The post धनबाद : बंद के दौरान कई दुकानों में तोड़फोड़, झरिया से 24 बंद समर्थक गिरफ्तार appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?