धनबाद : बिजली विभाग का एटीपी मशीन ऑपरेटर ग्राहकों का 27 लाख रुपये आईपीएल सट्टे में हारा

पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ Nirsa (Dhanbad) : मुगमा कंचनडीह स्थित बिजली सब स्टेशन में आइडिया इंफिनिटी सॉल्यूशन संस्था के कर्मी द्वारा 27 लाख गबन करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में मुगमा बिजली विभाग सब स्टेशन में एटीपी मशीन संचालक कुमारधुबी निवासी विशाल कुमार को शिकायत […]

May 13, 2024 - 05:30
 0  5
धनबाद : बिजली विभाग का एटीपी मशीन ऑपरेटर ग्राहकों का 27 लाख रुपये आईपीएल सट्टे में हारा

पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ

Nirsa (Dhanbad) : मुगमा कंचनडीह स्थित बिजली सब स्टेशन में आइडिया इंफिनिटी सॉल्यूशन संस्था के कर्मी द्वारा 27 लाख गबन करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में मुगमा बिजली विभाग सब स्टेशन में एटीपी मशीन संचालक कुमारधुबी निवासी विशाल कुमार को शिकायत के बाद निरसा पुलिस ने हिरासत लिया है. बताया जा रहा है कि विशाल निरसा के मुगमा सब स्टेशन में प्राइवेट संस्था के द्वारा एटीपी मशीन संचालक का काम करता था. जहां बिजली उपभोक्ताओं का पैसा जमा लेता था. इस दौरान विशाल ने मार्च माह के ग्राहकों के जमा 27 लाख गबन कर दिया. मामला उजागर तब हुआ जब एसडीओ ने अप्रैल माह का बैंक अकाउंट देखा. विशाल से पूछताछ में पता चला कि विशाल सभी पैसे आईपीएल के ऑनलाइन सट्टे में हार गया. यह सुनकर अधिकारियों के होश उड़ गए. जिसके बाद आइडिया इंफिनिटी सॉल्यूशन संस्था ने शिकायत निरसा थाना में किया. पुलिस ने विशाल को गिरफ्तार कर लिया है. और बिजली विभाग के अधिकारी लगातार विशाल के घर पहुंच कर उसके परिजन से मामले के संबंध में पूछताछ कर रहे हैं.

अब सवाल यह उठता है कि अगर विशाल ने एक माह के पैसे को गबन किया तब पैसे की मॉनिटरिंग करने वाले अधिकारी कहां थे ? जब विशाल प्रत्येक दिन बिजली उपभोक्ताओं से पैसे जमा लेता था तो उसके सुपरवाइजर हर दिन का हिसाब क्यों नहीं लेते थे. इस संबंध में मुगमा सब स्टेशन के एसडीओ महेश प्रसाद महतो ने कहा आइडिया इंफिनिटी सॉल्यूशन संस्था के एटीपी मशीन ऑपरेटर द्वारा ग्राहकों का पैसा गबन करने का मामला है. संस्था से बैंक स्टेटमेंट मांगा गया है. जिसके बाद पूरी राशि की जानकारी मिल जाएगी. पैसा वापस करने के लिए संस्था को 30 दिनों का समय दिया गया है. नहीं तो बिजली विभाग द्वारा संस्था के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : डिस्पैच सेंटर नहीं पहुंचनेवाले 36 मतदान कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow