धनबाद : बीबीएमकेयू में छात्रों की समस्याओं पर ध्यान दें सभी विभाग- डॉ पुष्पा  

Dhanbad : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) छात्र शिकायत निवारण कोषांग की बैठक छात्र कल्याण की डीन डॉ पुष्पा कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विवि के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों के प्राचार्य, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. डीन डॉ पुष्पा कुमारी ने सभी विभागों के प्रधानों […]

Dec 6, 2024 - 17:30
 0  2
धनबाद : बीबीएमकेयू में छात्रों की समस्याओं पर ध्यान दें सभी विभाग- डॉ पुष्पा  

Dhanbad : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) छात्र शिकायत निवारण कोषांग की बैठक छात्र कल्याण की डीन डॉ पुष्पा कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विवि के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों के प्राचार्य, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. डीन डॉ पुष्पा कुमारी ने सभी विभागों के प्रधानों को छात्रों की समस्याओं का समाधान जल्द करने का निर्देश दिया. कहा कि छात्रों की समस्याओं से संबंधित शिकायतें मिलती रहती हैं. इस बार परीक्षा व नामांकन को लेकर कई शिकायतें मिलीं. बैठक में इन सारे मुद्दों पर चर्चा हुई. डीन से इनके समाधान की दिशा में त्वरित कदम उठाने को कहा.

बीबीएमकेयू में युवा महोत्सव 20 दिसंबर से

बीबीएमकेयू में तीन दिवसीय युवा महोत्सव 20 दिसंबर से शुरू होगा.  महोत्सव में धनबाद व बोकारो जिला के कॉलेजों के विद्यार्थी प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे. युवा महोत्सव की मेजबानी गुरुनानक कॉलेज धनबाद को दी गई है. युवा महोत्सव में भाग लेने वाली टीम अपने स्तर से प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रही हैं. विवि ने अभी तक किसी भी कॉलेज को अग्रिम राशि का भुगतान नहीं किया है. इससे युवा महोत्सव की तैयारी प्रभावित हो सकती है. डीन छात्र कल्याण डॉ पुष्पा कुमारी ने बताया कि पहले विश्वविद्यालय के स्तर से राशि कालेजों को भेजी जाती थी, लेकिन अब अग्रिम राशि प्राप्त करने के लिए आयोजक या प्रतिभागी कॉलेजों को आवेदन करना होगा. जो कॉलेज आवेदन करेंगे उन्हें राशि का भुगतदान कर दिया जायेगा. युवा महोत्सव में विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों को भाग लेना है.

यह भी पढ़ें : अडानी मुद्दा नहीं छोड़ेगी कांग्रेस, राहुल गांधी-प्रियंका सहित विपक्षी सासदों ने संविधान की कॉपी लेकर विरोध प्रदर्शन किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow