धनबाद : बीसीसीएल सीएमडी ने 150 युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र
Dhanbad : बीसीसीएल ने परमीत फाउंडेशन कोलकाता के साथ मिलकर साझा ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया. ट्रेनिंग के बाद सोमवार को 150 युवाओं को रोजगार मुहैया कराया गया. इनमें 101 युवतियां व 49 युवा शामिल हैं. इन्हें रतन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एसबी एक्सप्रेस कार्गो, वाइब्रेंट इन्फोकॉम, आरोहा आविष्कार सहित अन्य फाइनेंस कंपनियों में नौकरी मिली. […]
Dhanbad : बीसीसीएल ने परमीत फाउंडेशन कोलकाता के साथ मिलकर साझा ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया. ट्रेनिंग के बाद सोमवार को 150 युवाओं को रोजगार मुहैया कराया गया. इनमें 101 युवतियां व 49 युवा शामिल हैं. इन्हें रतन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एसबी एक्सप्रेस कार्गो, वाइब्रेंट इन्फोकॉम, आरोहा आविष्कार सहित अन्य फाइनेंस कंपनियों में नौकरी मिली. कार्यक्रम में मौजूद बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा. सीएमडी ने कहा कि खुशी की बात है कि ट्रेनिंग पूरा करने वाले सभी युवाओं को रोजगार मुहैया कराया गया है. इसमें सबसे ज्यादा धनबाद के युवा शामिल हैं. निदेशक कार्मिक मुरली कृष्णा रमैया ने कहा कि बीसीसीएल अपने सीएसआर के तहत ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजन कर युवाओं को रोजगार के योग्य बनाती है. इस ट्रेनिंग पर 41 लाख 74 हजार रुपए खर्च हुए. समारोह में जीएमपी विद्युत सहाय, परमित फाउंडेशन के प्रसेनजीत कुंडू, अभिषेक बनर्जी आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर ठगी करने वाले 9 गिरफ्तार
What's Your Reaction?