धनबाद : भौंरा में पुलिस का छापा, 60 बोतल अवैध शराब जब्त II समेत झरिया की 3 खबरें

Jharia : सुदामडीह थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चलाया. थाना प्रभारी सूरज कुमार रजक के नेतृत्व में पुलिस ने भौरा रेलवे स्टेशन चौक के समीप रमेश साव की अवैध शराब दुकान में छापेमारी कर 60 बोतल से अधिक अवैध अंग्रेजी शराब व बियर की बोतलें जब्त की. […] The post धनबाद : भौंरा में पुलिस का छापा, 60 बोतल अवैध शराब जब्त II समेत झरिया की 3 खबरें appeared first on lagatar.in.

Aug 4, 2024 - 05:30
 0  1
धनबाद : भौंरा में पुलिस का छापा, 60 बोतल अवैध शराब जब्त II समेत झरिया की 3 खबरें

Jharia : सुदामडीह थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चलाया. थाना प्रभारी सूरज कुमार रजक के नेतृत्व में पुलिस ने भौरा रेलवे स्टेशन चौक के समीप रमेश साव की अवैध शराब दुकान में छापेमारी कर 60 बोतल से अधिक अवैध अंग्रेजी शराब व बियर की बोतलें जब्त की. दुकान संचालक रमेश साव भागने में सफल रहा. पुलिस ने दुकान से विभिन्न ब्रांड की दो दर्जन से अधिक अंग्रेजी शराब की बोतलें, दो दर्जन बियर की बोतल, दो दर्जन केन बियर और देसी शराब की बोतलें जब्त की है. आरोपी रमेश साव के खिलाफ सुदामडीह थाना में मामला दर्ज किया गया है.

मारवाड़ी सम्मेलन का सावन मेला शुरू, महिलाओं ने की मस्ती

सावन मेले में जुटीं मारवाड़ी समाज की महिलाएं

Jharia : मारवाड़ी महिला सम्मेलन झरिया शाखा का दो दिवसीय सावन मेला शनिवार को शुरू हुआ. मेले का उद्घाटन प्रांतीय अध्यक्ष मंजू बगड़िया, साधना डेवरालिया, किरण गोयनका, सालू अग्रवाल व मारवाड़ी सम्मेलन झरिया के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने किया. झरिया शाखा की अध्यक्ष मीनू गोयल ने प्रांतीय अध्यक्ष मंजू बगड़िया को दुपट्टा ओढ़कर व तुलसी का गमला व उपहार भेंटकर सम्मानित किया. सावन मेले में महिलाओं ने जमकर मस्ती की. मेले में कपड़ों व खाने-पीने की वस्तुओं के स्टॉल लगे हैं. खाने-पीने के स्टॉल पर काफी भीड़ थी. आयोजन में अध्यक्ष मीनू गोयल के अलावा सचिव निशा सापरिया. संयोजक सीमा सापरिया, वंदना खंडेलवाल, सुमन संघई और सीमा अग्रवाल अहम योदान दे रही हैं.

भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी बने बप्पी बाउरी

बप्पी बाउरी

Jharia : भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के झारखंड प्रदेश के पदाधिकारियों की सूची शनिवार को जारी की गई. एना कोलियरी निवासी बप्पी बाउरी को प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया गया है. झरिया विधानसभा के ही राजेश पासवान को प्रदेश उपाध्यक्ष व धनबाद के फूल जोशी को प्रदेश मंत्री का दायित्व सौंपा गया है. बप्पी बाउरी ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौँपी है उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार जताया.

यह भी पढ़ें : रांची: स्पेशल ब्रांच के दरोगा की हत्या के बाद हटाए गए कांके थाना प्रभारी

The post धनबाद : भौंरा में पुलिस का छापा, 60 बोतल अवैध शराब जब्त II समेत झरिया की 3 खबरें appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow