धनबाद : मधुबन में तालाबनुमा गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत, बच गई बहन

Madhuban (Katras) : मधुबन थाना क्षेत्र के फुलारीटांड़ की तेली  बस्ती के पीछे शुक्रवार को 9 वर्षीय मनन कुमार की तालाबनुमा गड्ढे में गिरने से मौत हो गयी. इस लोमहर्षक घटना से फुलारीटांड़ क्षेत्र में मातम का माहैल है. घटना शाम करीब 5 बजे की है. तेली बस्ती में रहनेवाले महावीर महतो का इकलौता पुत्र […]

Jun 8, 2024 - 05:30
 0  5
धनबाद : मधुबन में तालाबनुमा गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत, बच गई बहन

Madhuban (Katras) : मधुबन थाना क्षेत्र के फुलारीटांड़ की तेली  बस्ती के पीछे शुक्रवार को 9 वर्षीय मनन कुमार की तालाबनुमा गड्ढे में गिरने से मौत हो गयी. इस लोमहर्षक घटना से फुलारीटांड़ क्षेत्र में मातम का माहैल है. घटना शाम करीब 5 बजे की है. तेली बस्ती में रहनेवाले महावीर महतो का इकलौता पुत्र मनन कुमार अपनी बहन इंदु कुमारी के साथ खेल रहा था. तभी घर के पीछे बने तालाबनुमा गड्ढे में दोनों गिर गए. गड्ढे में 10 से 12 फिट पानी था, जिसमें मनन डूब गया. वहीं, पानी में डूबती हुई उसकी बहन इंदु कुमारी पर बस्ती के कुछ लोगों की नजर पड़ गई. उन्होंने शोर मचाया, जिससे वहां भीड़ जुट गई. लोगों ने बच्ची को बेहोशी की हालत में पानी से बाहर निकाला. जब बच्ची को होश अया, तो उसने छोटे भाई को तालाब में डूबने की बात बताई. ग्रामीणों ने पानी में खोजकर बच्चे को बाहर निकाला और आनन-फानन में उसे कतरास के एक निजी क्लिनिक में ले गए. वहां डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उसे बीजीएच, बोकारो रेफर कर दिया. परिजन बच्चे को लेकर बीजीएच पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, बच्ची इंदु कुमारी खतरे से बाहर बताई जा रही है.

इकलौते बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मां रीता देवी बार-बार बेहोश हो रही थी. मनन कुमार पूना महतो मेमोरियल विद्यालय महुदा में कक्षा एक में पढ़ता था, जबकि उसकी बहन इंदु कुमारी उसी स्कूल में चौथी क्लास की छात्रा है. पिता महावीर महतो मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं.

यह भी पढ़ें : धनबाद : कतरास में बुजुर्ग से सरेशाम 2.50 लाख की लूट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow